बाजार में तेजी, निफ्टी 25100 के ऊपर, मेटल, मीडिया और IT शेयर चढ़े, बाइलेट्रल ट्रेड एग्रीमेंट पर निवेशकों की नजर!

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी चढ़ा.सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी टूटकर टॉप लूजर साबित हुआ.

शेयर बाजार में तेजी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज,16 सितंबर को बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ 81,902 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,101 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, मीडिया और IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

BTA को लेकर निवेशक अलर्ट

घरेलू स्तर पर आज एक और अहम मीटिंग होने जा रही है. भारत और अमेरिका के चीफ नेगोशिएटर्स प्रस्तावित बाइलेट्रल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) पर स्टॉक-टेकिंग डिस्कशन करेंगे. इस मीटिंग से निकलने वाले संकेत ऑटो, फार्मा, टेक्सटाइल और आईटी जैसे सेक्टर्स के शेयरों पर असर डाल सकते हैं.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी चढ़ा.सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी टूटकर टॉप लूजर साबित हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपन भावहाईलोपिछला क्लोजएलटीपी (LTP)% बदलाव
M&M3,545.003,574.903,528.903,530.303,573.40+1.22%
HERO MOTOCORP5,307.005,347.505,301.005,288.505,340.00+0.97%
ADANI ENT2,410.002,415.802,395.502,383.402,401.00+0.74%
ADANI PORTS1,400.001,405.001,396.601,395.201,404.50+0.67%
BAJAJ FINSERV2,085.002,097.002,084.002,080.002,092.00+0.58%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपन भावहाईलोपिछला क्लोज़एलटीपी (LTP)% बदलाव
NESTLE INDIA1,212.001,215.001,204.001,212.501,204.40-0.67%
TITAN3,525.003,534.103,502.003,534.103,511.70-0.63%
INDUSIND BANK740.70742.25735.00739.90735.45-0.60%
ASIAN PAINTS2,495.002,500.002,491.002,502.602,491.00-0.46%
TATA CONSUMER1,103.001,105.401,098.201,102.601,098.30-0.39%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9 AM तक )

इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

कैसा रहा था बीता कारोबारी सत्र?

सोमवार को बाजार दबाव में रहा. सेंसेक्स 119 अंक टूटकर 81,786 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 45 अंक फिसलकर 25,069 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 बढ़त के साथ और 17 गिरावट में बंद हुए थे. ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में बिकवाली रही थी. वहीं, रियल्टी इंडेक्स 2.41 फीसदी चढ़ा और पीएसयू बैंक व मेटल शेयरों में भी तेजी दर्ज हुई थी.

इसे भी पढ़ें- करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.