Stocks to Watch Today: Wipro, NCC समेत इन शेयरों पर रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन!
आज के ट्रेडिंग सेशन में कई बड़े ऐलान और कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. ऑर्डर बुक, फंडरेजिंग, डील्स और मैनेजमेंट चेंज जैसी खबरें इन पर सीधा असर डालेंगी. आइए जानते हैं किन-किन कंपनियों पर नजर रहेगी.
Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी सत्र बाजार में बिकवाली देखने को मिला. हालांकि निफ्टी अभी भी 25000 के ऊपर बना हुआ है. निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इटरनल, अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर रहे थे. इन सब के बीच आज कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं.
Wipro
आईटी सर्विस कंपनी ने CrowdStrike के साथ पार्टनरशिप को बढ़ाया है और Wipro CyberShield MDR लॉन्च किया है. यह एक AI-पावर्ड सिक्योरिटी सर्विस है, जो एंटरप्राइज साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाएगी.
Transrail Lighting
कंपनी को 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें अफ्रीका में ट्रांसमिशन लाइन कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है. अगस्त 2025 तक FY26 के लिए कुल ऑर्डर इनफ्लो 3,500 करोड़ रुपये पार कर गया, जो साल-दर-साल 78 फीसदी की बढ़ोतरी है.
NCC
कंपनी को बिहार वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट से 2,090.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें जमुई जिले में बांरार रिजर्वायर, डैम स्ट्रक्चर्स और इरिगेशन चैनल्स का काम शामिल है.
Adani Enterprises
कंपनी को NHLML से सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का LoA मिला है. यह अदाणी का पहला रोपवे प्रोजेक्ट होगा, जिस पर 4,081 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Sanghvi Movers
कंपनी की सब्सिडियरी Sangreen Future Renewable को 292 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर्स मिले हैं, जो इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPPs) से आए हैं.
Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI)
कंपनी को 136 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही ऑर्डर बुक अब 1,983 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
John Cockerill India
कंपनी को टाटा स्टील से 80 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें झारखंड के जमशेदपुर (टिनप्लेट डिवीजन) में पिक्लिंग और ARP प्लांट का काम शामिल है. साथ ही, Ujwal Kawale को नया COO नियुक्त किया गया है.
IndusInd Bank
CRED ने बैंक के साथ मिलकर नया RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसमें ई-कॉमर्स शॉपिंग, फ्लाइट्स और होटल्स पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे. वहीं, Charu Sachdeva Mathur ने डिजिटल बैंकिंग और स्ट्रैटेजी हेड पद से इस्तीफा दिया है.
Crompton Greaves Consumer Electricals
कंपनी ने Sundaram Damodarannair को नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह बदलाव 18 सितम्बर से लागू होगा.
Asahi India Glass
कंपनी ने QIP फंडरेजिंग की प्रक्रिया शुरू की है. फ्लोर प्राइस 844.79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Zydus Lifesciences
कंपनी की सब्सिडियरी ZyVet Animal Health ने पालतू जानवरों के इलाज के लिए दो नए जेनरिक मेडिसिन्स लॉन्च किए हैं. इसमें कैनाइन इनकॉन्टिनेंस और हार्ट फेल्योर ट्रीटमेंट की दवाएं शामिल हैं.
Wendt (India)
कंपनी के CEO और ED Ninad Gadgil ने पद से इस्तीफा दिया है.
Canara Bank
कंपनी की सब्सिडियरी Canara HSBC Life Insurance को IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है.
Aksharchem India
कंपनी ने अपने महेसाना (गुजरात) प्लांट को रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए 3 हफ्तों तक शटडाउन करने का ऐलान किया है.
Maruti Suzuki India
कंपनी ने अपनी नई कार VICTORIS की शुरुआती कीमत 10,49,900 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 22 सितम्बर से शुरू होगी.
Kaya
कंपनी का बोर्ड 18 सितम्बर को फंडरेजिंग पर विचार करेगा.
JSW Infrastructure
कंपनी की सब्सिडियरी JSW Kolkata Container ने कोलकाता पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल का एग्रीमेंट किया है. इसके तहत बर्थ 7 और 8 की मेकनाइजेशन और बर्थ 8 का रीकंस्ट्रक्शन होगा.
AGI Greenpac
कंपनी अपने ग्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए 47 करोड़ रुपये का कैपेक्स कर रही है. नई क्षमता मार्च 2026 तक ऑपरेशनल होगी.
Bajaj Finserv
कंपनी की सब्सिडियरी Bajaj Allianz General Insurance को बड़ा कानूनी राहत मिला है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की 374 करोड़ रुपये की डिमांड खारिज कर दी है.
इसे भी पढ़ें- करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल
Lloyds Engineering Works
कंपनी ने ब्राजील और अमेरिका की CEMI Process Optimization के साथ करार किया है. इसके जरिए भारत में CEMI के प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस बेचे जाएंगे.
Tega Industries
कंपनी का बोर्ड 18 सितम्बर को फंडरेजिंग के लिए इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करेगा.
इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.