इस PSU डिफेंस कंपनी में दिखेगी 15% तेजी, 52वीक हाई की ओर बढ़ेगा भाव; SBI Securities ने दी खरीदने की सलाह

भारत की प्रमुख डिफेंस प्रोडक्शन कंपनी Bharat Dynamics Ltd (BDL) को लेकर SBI Securities ने पॉजिटिव आउटलुक जारी किया है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीनों में स्टॉक में अच्छी तेजी का अनुमान लगाया है और साथ ही फर्म ने टारगेट प्राइस भी दिया है. जानें डिटेल में.

स्टॉक में दिखेगी तेजी Image Credit: @Canva/Money9live

Bharat Dynamics Ltd Share Target Price: भारत की प्रमुख डिफेंस प्रोडक्शन करने वाली कंपनी Bharat Dynamics Ltd (BDL) के शेयरों में अगले 12 महीनों में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है. SBI Securities ने कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग दी साथ ही नया टारगेट प्राइस भी दिया है. हालांकि, मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 52वीक हाई से तकरीबन 500 रुपये कम भाव पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में SBI Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए विस्तार में सभी पहलुओं को समझते cहैं.

क्या है टारगेट प्राइस?

सोमवार, 15 सितंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में SBI Securities ने भारत डायनैमिक्स को लेकर अपनी आउटलुक जारी की है. ब्रोकरेज ने बताया है कि अगले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 15 फीसदी की तेजी आ सकती है. यानी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के करेंट मार्केट प्राइस (1580 रुपये) के मुकाबले स्टॉक का भाव 1817 रुपये तक पहुंच सकता है. इसी के साथ ब्रोकरेज ने कारण भी बताए हैं जिसके आधार पर इस तेजी का अनुमान लगाया गया है.

क्यों बढ़ सकते हैं शेयर के भाव?

क्या है रिस्क?

ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को लेकर कुछ रिस्क फैक्टर भी हैं जिनकी जानकारी निवेशकों को होनी चाहिए. इसमें भारतीय रक्षा बजट में कमी सबसे अहम है. इससे इतर, वर्तमान में कंपनी को मिले कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स का खत्म होना भी है. वहीं, आखिरी कारण, सप्लाई चेन से संबंधित कुछ मुद्दे हैं. ब्रोकरेज के लिए यह कुछ रिस्क फैक्टर कंपनी को लेकर साबित हो सकते हैं.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?

सोमवार, 15 सितंबर को कंपनी के शेयर 2.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,604.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक का भाव 10.30 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 28.55 फीसदी तक की तेजी आई. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी ने 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52वीक हाई का स्तर 2,096 रुपये हैं और 52वीक लो लेवल 897.15 रुपये है. कंपनी का मार्केट प्राइस 57,433 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी की पृष्ठभूमि और विशेषज्ञता

स्थापित 1970 में, BDL भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली एक प्रमुख सरकारी कंपनी है. यह सर्फेस-टू-एयर मिसाइल (SAM), एयर-टू-एयर मिसाइल (AAM), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM), टॉरपीडो और दूसरे डिफेंस इक्विपमेंट बनाने में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के तीन प्रमुख निर्माण केंद्र है जो- कांचीबाग, भानुर (तेलंगाना) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में है.

ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की ये कंपनी करेगी ₹4,081 करोड़ निवेश, केदारनाथ धाम में रोपवे बनाने के लिए मिला LoA, स्टॉक पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories