ये 8 IPO Stocks बना रहे निवेशकों को मालामाल, सालभर से कम वक्त में मिला 50% से 130% तक जोरदार रिटर्न
2025 में अब तक कुल 228 IPO आ चुके हैं. इनमें से 56 मेनबोर्ड कंपनियों के हैं, जबकि 172 SME कैटेगरी के हैं. मेनबोर्ड कंपनियों के 42 IPO में लिस्टिंग गेन हुआ, जबकि SME में यह संख्या 82 है. बहरहाल, यहां उन 8 टॉप IPO स्टॉक्स के बारे में बताया गया है, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहे हैं और लिस्टिंग प्राइस से 50 से 130% तक रिटर्न दे चुके हैं
Top Performing IPO stocks of 2025: 2025 में ये 8 IPO निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित हुए हैं. Stallion India, Quality Power, Aditya Infotech और Prostarm Info Systems तो 100% से ज्यादा का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन चुके हैं. वहीं Ather Energy, NSDL, Belrise और Quadrant Future Tek ने भी मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. EV, टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों का भरोसा साफ दिखाई दे रहा है.
स्टॉक का नाम | लिस्टिंग प्राइस (₹) | वर्तमान मार्केट प्राइस (₹) | रिटर्न (%) |
---|---|---|---|
Stallion India Fluorochemicals | 90 | 208.00 | 131.11% |
Quality Power Electrical Equipments | 425 | 924.00 | 117.65% |
Aditya Infotech | 675 | 1,440.00 | 113.33% |
Prostarm Info Systems | 105 | 222.50 | 111.90% |
Ather Energy | 321 | 548.00 | 70.72% |
National Securities Depository (NSDL) | 800 | 1,285.50 | 60.69% |
Belrise Industries | 90 | 148.69 | 65.21% |
Quadrant Future Tek | 290 | 444.45 | 53.26% |
2025 में भारत के प्राइमरी मार्केट ने निवेशकों को शानदार मौके दिए हैं. अब तक इस साल 56 IPO मेनबोर्ड कंपिनयों के आए हैं. इनमें से 42 इश्यू की लिस्टिंग अच्छे गेन के साथ हुई. इनमें से 8 स्टॉक्स ने तो सालभर से भी कम समय में 50% से लेकर 130% तक का शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स
Stallion India Fluorochemicals ने अपने इश्यू प्राइस ₹90 से बढ़कर ₹208 तक का सफर तय किया है. यानी निवेशकों को अब तक 131.11% का शानदार रिटर्न मिल चुका है. जनवरी 16-20, 2025 के बीच खुला यह इश्यू ₹199.45 करोड़ का था. इसे तीन दिन में 188 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल
Quality Power ने इश्यू प्राइस ₹425 से बढ़कर ₹924 तक की छलांग लगाई है. निवेशकों को अब तक 117.65% का मुनाफा मिल चुका है. फरवरी 14-18, 2025 के बीच खुला यह इश्यू ₹858.70 करोड़ का था और लिस्टिंग फरवरी 24, 2025 को हुई.
आदित्य इन्फोटेक
Aditya Infotech ने ₹675 से बढ़कर ₹1,440 तक की छलांग लगाई. यानी निवेशकों को 113.33% का लाभ मिला है. जुलाई 29-31, 2025 के बीच खुला यह इश्यू ₹1,300 करोड़ का था और लिस्टिंग अगस्त 5, 2025 को हुई.
प्रोस्ट्राम इन्फो सिस्टम
Prostarm Info Systems का स्टॉक ₹105 से बढ़कर ₹222.50 तक पहुंचा. अब तक 111.90% का रिटर्न मिल चुका है. मई 27-29, 2025 के बीच खुला यह ₹168 करोड़ का फ्रेश इश्यू था और लिस्टिंग जून 3, 2025 को हुई.
एथर एनर्जी
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी Ather Energy ने अपने इश्यू प्राइस ₹321 से बढ़ाकर ₹548 तक का लाभ दिया. यानी निवेशकों को 70.72% का फायदा हुआ है. लिस्टिंग मई 6, 2025 को हुई थी और EV सेक्टर की तेजी ने इसे मजबूत सपोर्ट दिया.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL)
NSDL ने अपने इश्यू प्राइस ₹800 से बढ़ाकर ₹1,285.50 तक का सफर तय किया. निवेशकों को 60.69% का रिटर्न मिला है. जुलाई 30–अगस्त 1, 2025 के बीच खुला यह इश्यू ₹1,010.95 करोड़ का ऑफर फॉर सेल था.
बेलराइज इंडस्ट्रीज
Belrise Industries ने अपने इश्यू प्राइस ₹90 से बढ़कर ₹148.69 तक का शानदार लाभ दिया. निवेशकों को 65.21% का मुनाफा मिला है. मई 21–23, 2025 के बीच खुला यह ₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू था.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक
Quadrant Future Tek का स्टॉक ₹290 से बढ़कर ₹444.45 तक पहुंचा. निवेशकों को 53.26% का लाभ मिला है. जनवरी 7–9, 2025 के बीच खुला यह ₹290 करोड़ का फ्रेश इश्यू था और लिस्टिंग जनवरी 14, 2025 को हुई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.