पैसे छापने का मौका! 5 Insurance Stocks पर लगाएं दांव, Emkay का दावा – मिलेगा 25% तक धांसू रिटर्न
रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म Emkay ने इंश्योरेंस सेक्टर के 5 स्टॉक्स को रिकमंड किया है. इन स्टॉक्स में निवेशकों को आने वाले कुछ दिनों में 25 फीसदी तक रिटर्न बनाने का मौका मिलेगा. रिसर्च रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन स्टॉक्स में क्यों आने वाले दिनों में तेजी का रुख रह सकता है.

Life Insurance Sector पिछले कुछ दिनों से कमजोर परफॉर्म कर रहा है. खासतौर पर GST Reform की वजह से इस सेक्टर की अर्निंग्स को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट नेगेटिव हुआ है. हालांकि, रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म Emkay के मुताबिक सेक्टर में आया यह स्लोडाउन अस्थायी है. खासतौर पर लॉन्ग और मीडियम टर्म निवेशकों के लिए यह निवेश का बेहतर मौका है, क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के तमाम दिग्गज स्टॉक्स अभी अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.
Emkay की रिसर्च रिपोर्ट में 5 ऐसे इंश्योरेंस स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस दी गई है, जिनमें अगले कुछ समय में 25% तक का तगड़ा अपसाइड मोमेंटम देखने को मिल सकता है. इस साल पांच प्रमुख लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा इसे नीचे दिए टेबल में देखा जा सकता है.

गिरावट के बीच उम्मीद की किरण
अगस्त में रिटेल Annualized Premium Equivalent (APE) में 0.6% की गिरावट आई. इसका मतलब हैं कि कंपनियों की नई पॉलिसियों की ग्रोथ घटी है. देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC की बिक्री में 5.1% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, निजी कंपनियों ने 1.3% की हल्की बढ़त दिखाई. हालांकि, तमाम चुनौतियों के बावजूद दो साल की CAGR पर रिटेल एपीई में 4.7% की बढ़त रही, जो सेक्टर की लंबी अवधि की मजबूती का संकेत है.
निजी कंपनियों का दबदबा
रिपोर्ट के मुताबिक निजी कंपनियों में Axis Max Life सबसे तेज बढ़त के साथ आगे है. अगस्त में इसकी रिटेल एपीई 16% बढ़ी जबकि HDFC Life ने स्थिर प्रदर्शन किया. वहीं SBI Life और ICICI Pru Life को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. फिर भी सेक्टर की ग्रोथ का नेतृत्व निजी कंपनियों के हाथ में है. ग्रुप एपीई में भी 29% की बड़ी बढ़त आई है, जिसमें निजी कंपनियों का योगदान 79% रहा. यह संकेत है कि बड़े कॉर्पोरेट ग्राहकों में निजी कंपनियों की पकड़ मजबूत हो रही है.
कौन से स्टॉक्स बन सकते हैं निवेश का मौका
Emkay रिसर्च ने जिन 5 स्टॉक्स को चुना है, वे हैं: HDFC Life, ICICI Pru Life, Max Financial Services, SBI Life और LIC. इन स्टॉक्स का मौजूदा बाजार मूल्य और टारगेट प्राइस देखकर अनुमान लगाया गया है कि निवेशकों को 11% से लेकर 25% तक का अपसाइड मिल सकता है. Emkay के आकलन के मुताबिक LIC सबसे ज्यादा अपसाइड दिखाता है. जबकि निजी कंपनियों में भी मजबूत ग्रोथ की संभावना है.
स्टॉक का नाम | CMP (रु.) | टारगेट प्राइस (रु.) | अपसाइड (%) |
---|---|---|---|
HDFC Life | 761 | 850 | 11.7% |
ICICI Pru Life | 598 | 675 | 12.8% |
Max Financial Services | 1597 | 1800 | 12.7% |
SBI Life | 1806 | 2100 | 16.3% |
LIC | 875 | 1100 | 25.8% |
FY26 में ग्रोथ आने वाली है
Emkay का अनुमान है कि H1 FY26 में ग्रोथ धीमी रह सकती है, लेकिन H2 FY26 में निजी कंपनियों की ग्रोथ 13-14% तक पहुंच सकती है. LIC की ग्रोथ 6-7% तक सीमित रहने की संभावना है. कुल मिलाकर सेक्टर 11-12% की ग्रोथ देने को तैयार है, जिससे निवेशकों के लिए लंबी अवधि में फायदा हो सकता है.
क्या हो निवेश रणनीति?
Emkay की सलाह है कि गिरावट के समय मजबूत स्टॉक्स में निवेश करें. पोर्टफोलियो में विविधता रखें. मसलन, LIC के साथ निजी कंपनियों का मिक्स पोर्टफोलियो बनाएं. इसके साथ ही Emkay रिसर्च के मुताबिक यह समय लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में दांव लगाने का है. खासकर LIC, Axis Max Life, HDFC Life, SBI Life और ICICI Pru Life जैसे स्टॉक्स में निवेश कर आप लंबी अवधि में 25% तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. गिरावट अस्थायी है और निजी कंपनियों की ग्रोथ निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एकछत्र राज करती हैं ये कंपनियां, 5 साल में 1000 फीसदी तक रिटर्न; मुकाबले में दूसरे भरते हैं पानी

70% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग, पांच साल में 166822% तक रिटर्न; बिजली, सोलर, ज्वेलरी से जुड़े ये स्टॉक बने बड़े सितारे

Ray Dalio का बड़ा अलर्ट, US स्टॉक मार्केट को ‘हार्ट अटैक’ का खतरा, पोर्टफोलियो में रखें 10-15% गोल्ड
