Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, त्योहार और शादी से जुड़ा कुल खर्च इस साल 12-14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस तेज मांग का सीधा फायदा कई कंज्यूमर कंपनियों को मिलेगा. आइए जानते हैं ऐसी 5 स्टॉक्स के बारे में जो इस वेडिंग सीजन में खास ध्यान खींच रहे हैं.
5 Stocks for Weddings: भारत में अगले 45 दिनों का समय जबरदस्त कंजम्पशन बूम लेकर आ रहा है. 1 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच करीब 46 लाख शादियां होने वाली हैं. सिर्फ इस छोटे से शादी सीजन से ही 6.5 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधि होने का अनुमान है. बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, त्योहार और शादी से जुड़ा कुल खर्च इस साल 12-14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस तेज मांग का सीधा फायदा कई कंज्यूमर कंपनियों को मिलेगा. आइए जानते हैं ऐसी 5 स्टॉक्स के बारे में जो इस वेडिंग सीजन में खास ध्यान खींच रहे हैं.
1. टाइटन कंपनी (Titan)
टाटा ग्रुप की टाइटन शादी सीजन की सबसे बड़ी जीतने वाली कंपनियों में से एक मानी जाती है. इसके Tanishq, Mia, CaratLane जैसे ब्रांड शादी के गहनों की भारी मांग का फायदा उठाते हैं. कंपनी की कुल 500+ ज्वेलरी स्टोर्स और वॉच/आईवियर बिजनेस ने भी तेजी दिखाई है. H1 FY26 में टाइटन की आमदनी 20% बढ़ी, और मुनाफा 56% उछला. कंपनी को उम्मीद है कि शादी सीजन और गोल्ड एक्सचेंज ऑफर्स बिक्री को और मजबूत करेंगे.
2. रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle)
रेमंड शादी और फेस्टिव वियर का बड़ा ब्रांड है. इनके Ethnix स्टोर्स में पुरुषों के शादी के कपड़ों की जोरदार मांग रहती है. कंपनी के पास कुल 1,663 स्टोर्स हैं. Q2 FY26 में रेमंड का मुनाफा 77% बढ़ा, जबकि आय में 8% की बढ़त हुई. कंपनी उम्मीद कर रही है कि शादी का सीजन ब्रांडेड टेक्सटाइल और एथनिक वियर की बिक्री को और बढ़ाएगा.
3. इंडियन होटल्स (Indian Hotels)
ताज होटल की मालिक कंपनी Indian Hotels में शादी सीजन की बुकिंग तेजी से बढ़ती है. कंपनी के पास 268 होटल्स ऑपरेशनल हैं और 167 निर्माणाधीन हैं. Q2 में कंपनी की आय 22% बढ़कर 21.2 अरब रुपये हो गई और मुनाफा भी बढ़ा. कंपनी को उम्मीद है कि शादी सीजन और बिजनेस ट्रैवल की रिकवरी से इस साल डबल-डिजिट ग्रोथ मिलेगी.
4. वेदांत फैशन्स (Manyavar-Mohey)
Manyavar, Mohey, Twamev जैसे शादी के कपड़ों वाले ब्रांड की मालिक Vedant Fashions शादी सीजन में सीधा फायदा उठाती है. हाल में फुटफॉल और बिक्री थोड़ी कमजोर रही, लेकिन कंपनी आक्रामक मार्केटिंग और नए स्टोर खोलकर दोबारा तेजी पकड़ने की कोशिश कर रही है. H2 FY26 कंपनी के लिए सबसे मजबूत रहने की उम्मीद है. कुल 671 स्टोर भारत और विदेशों में हैं.
भारत का शादी सीजन सिर्फ सांस्कृतिक नहीं, बल्कि एक बड़ा आर्थिक इवेंट बन चुका है. ज्वेलरी से लेकर कपड़ों तक, होटल्स से लेकर ट्रैवल तक कई सेक्टर इस मांग से जबरदस्त फायदा उठाने की स्थिति में हैं. इन 5 कंपनियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है क्योंकि अगले 2-3 महीनों में इनकी ग्रोथ और तेज दिख सकती है.
डेटा सोर्स: BOB, EM
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.