NTPC, Tata Power के अलावा ये 5 पावर स्टॉक्स बनेंगे मल्टीबैगर! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

पावर स्टॉक्स को निवेशक काफी पसंद करते हैं. NTPC, Power Grid, Tata Power और Adani Green जैसी कंपनियां तो सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो कम चर्चित हैं, फिर भी बेहतर मुनाफा और तेजी से ग्रोथ कर रही हैं. आइए आपको 5 ऐसी कंपनी के बारे में बताते हैं जिनके शेयर भारी डिस्काउंट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पावर स्टॉक्स. Image Credit: freepik

Power Stocks: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन एनर्जी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे इस सेक्टर को बूस्ट मिला है. इसके साथ ही सरकार भी इस सेक्टर में काफी ध्यान दे रही है. कुछ बड़ी कंपनियां जैसे NTPC, Power Grid, Tata Power और Adani Green तो सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इसके पीछे कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो कम चर्चित हैं, फिर भी बेहतर मुनाफा और तेज़ ग्रोथ दिखा रही हैं. ये कंपनियां न सिर्फ नए प्रोजेक्ट्स हासिल कर रही हैं, बल्कि मुनाफे और रेवेन्यू में भी जबरदस्त मुनाफा कमा रही हैं. आइए आपको 5 ऐसी कंपनी के शेयरों के बारे में जानते हैं.

Universal Cables Ltd

  • Universal Cables, M.P. Birla समूह की कंपनी है, जो पावर और टेलीकॉम केबल्स बनाती है. खास बात यह है कि कंपनी Extra High Voltage (EHV) केबल्स भी बनाती है जो जापान की कंपनी Furukawa की टेक्नोलॉजी से तैयार होते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कैपेसिटर्स और केबल एक्सेसरीज भी बनाकर अपनी पकड़ मजबूत की है.
  • अभी इसके शेयरों का करेंट भाव 580.60 रुपये है.
  • कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.

ACME Solar Holdings

  • ACME Solar भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है. इसने FY25 में अपनी कैपेसिटी को 1,340 MW से बढ़ाकर 2,540 MW कर लिया है.
  • इसका लगभग 67 फीसदी पोर्टफोलियो केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है, जिससे इसकी आमदनी स्थिर रहती है.
  • अभी इसके शेयरों का भाव 243.76 रुपये है. बीते एक महीने में इसने 17 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Oriana Power

  • 2013 में शुरु हुई कंपनी Oriana Power इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सोलर एनर्जी सॉल्यूशन्स देने में अग्रणी है.
  • यह कंपनी ऑन-साइट सोलर प्रोजेक्ट्स (रूफटॉप, ग्राउंड-माउंटेड) और ऑफ-साइट सोलर फॉर्म्स पर काम करती है.
  • Oriana Power के शेयरों का भाव 22 मई को बाजार खुलने से पहले 1,593.50 रुपये था. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 46 फीसदी नीचे है.

Diamond Power Infrastructure Ltd

  • Diamond Power ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ी लगभग हर चीज़ बनाती है जैसे कि केबल्स, कंडक्टर, और ट्रांसमिशन टॉवर.
  • कंपनी के ग्राहकों में Adani Energy, ABB, Texmaco, और Servo Tech जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
  • फिलहाल इसके शेयरों का भाव 95.12 रुपये है. ये शेयर अपने 52-वीक हाई से 51 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

Hind Rectifiers Ltd (HIRECT)

  • Hind Rectifiers 1958 में शुरु हुई थी और यह मुख्य रूप से Indian Railways और चुनिंदा इंडस्ट्रियल एरिया को इलेक्ट्रिक सॉल्यूशन्स मुहैया करती है.
  • कंपनी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रैक्शन सिस्टम, और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में माहिर है.
  • कंपनी के शेयरों का फिलहाल CMP 1,057.60 रुपये है. शेयर अपने एक साल के ऊपरी स्तरों से 33 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.