VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट

साल 2025 में कुछ कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने बहुत पैसा लगाया है. इनमें अपार इंडस्ट्रीज, आनंद राठी वेल्थ, गैब्रियल इंडिया,वीआईपी इंडस्ट्रीज समेत 5 कंपनियां शामिल है. ऐसे में आइए विस्तार से इन 5 कंपनियों के बारे में समझते हैं. हम इनके पास्ट परफॉर्मेंस और फंडामेंटल्स के आधार पर ये समझने कि कोशिश करेंगे कि क्या ये आपके निवेश के लायक है भी है या नहीं.

म्यूचुअल फंड Image Credit: Getty image

Mutual Funds Have Invested Heavily in this 5 stocks: साल 2025 में कुछ कंपनियों के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने बहुत पैसा लगाया है. ये शेयर निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड्स के बड़े निवेशक इनमें भविष्य की संभावनाएं देखते हैं. ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं और बाजार में बदलाव के साथ उनकी अहमियत बढ़ रही है. इनमें अपार इंडस्ट्रीज, आनंद राठी वेल्थ, गैब्रियल इंडिया,वीआईपी इंडस्ट्रीज समेत 5 कंपनियां शामिल है. ऐसे में आइए विस्तार से इन 5 कंपनियों के बारे में समझते हैं. हम इनके पास्ट परफॉर्मेंस और फंडामेंटल्स के आधार पर ये समझने कि कोशिश करेंगे कि क्या ये आपके निवेश के लायक है भी है या नहीं.

अपार इंडस्ट्रीज (Apaar Industries)

अपार इंडस्ट्रीज साल 1958 से बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर ऑयल, पावर और टेलीकॉम केबल और लुब्रिकेंट बनाती है. यह भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है और दुनिया में भी इसका बड़ा नाम है. इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 34,283 करोड़ रुपये है. इसके शेयर हाल में 8,535 रुपये पर आ गया. यह पहले के 8,748.50 रुपये से 2.44 फीसदी कम है. साल 2025 में इस शेयर ने 18 फीसदी का नुकसान दिया है. फिर भी 42 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है. इनमें Axis Multicap Fund, DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index Fund, और Axis ELSS Tax Saver Fund जैसे फंड्स शामिल है. ये फंड्स कई तरह के शेयरों में पैसा लगाते हैं और अपार इंडस्ट्रीज उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)

आनंद राठी वेल्थ भारत की टॉप तीन गैर-बैंक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. यह कंपनी लोगों के लिए वेल्थ मैनेजमेंट और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. इस कंपनी का शेयर हाल में 2,718 रुपये पर आ गया. यह पहले के 2,767.90 रुपये से 1.80 फीसदी कम है. लेकिन साल 2025 में इस शेयर ने 38 फीसदी का फायदा दिया है. 37 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है. इनमें Bandhan Nifty Total Market Index Fund, Mirae Asset Nifty Total Market Index Fund, और HDFC BSE 500 Index Fund शामिल है. ये फंड्स कई तरह के शेयरों में निवेश करते हैं और आनंद राठी उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

गैब्रियल इंडिया (gabriel india)

गैब्रियल इंडिया आनंद ग्रुप की मुख्य कंपनी है. यह साल 1961 से शॉक एब्जॉर्बर जैसे ऑटो पार्ट्स बनाती है. यह भारत की ऑटो-कंपोनेंट इंडस्ट्री में अग्रणी है और इसके सात कारखाने हैं. यह मूल उपकरण, आफ्टरमार्केट, और निर्यात ग्राहकों को प्रोडक्ट्स देती है. इस कंपनी का शेयर हाल में 1,120 रुपये पर पहुंचा. यह पहले के 1,109.60 रुपये से 0.93 फीसदी ज्यादा है. साल 2025 में इस शेयर ने 114.5 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 35 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है. इनमें LIC MF Infrastructure Fund, Motilal Oswal Nifty Microcap 250 Index Fund, और HDFC Small Cap Fund शामिल है. ये फंड्स कई तरह के शेयरों में निवेश करते हैं और गैब्रियल इंडिया उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries)

मुंबई की वीआईपी इंडस्ट्रीज एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लगेज कंपनी है. साल 1968 में शुरू हुई यह कंपनी सूटकेस और ट्रैवल सामान बनाती है. भारत में इसके 8,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं और यह 50 से ज्यादा देशों में सामान बेचती है. इस कंपनी का शेयर हाल में 414.10 रुपये पर पहुंचा. यह पहले के 405.90 रुपये से 2.02 फीसजी ज्यादा है. लेकिन साल 2025 में इस शेयर ने 15.11 फीसदी का नुकसान दिया है. फिर भी 30 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है. इनमें HSBC Value Growth, Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund, और Mirae Asset Nifty Total Market Index Fund शामिल है. ये फंड्स कई तरह के शेयरों में निवेश करते हैं और वीआईपी इंडस्ट्रीज उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

जयप्रकाश पावर (Jaiprakash Power)

जयप्रकाश पावर थर्मल और हाइड्रो पावर, कोयला खनन, और सीमेंट ग्राइंडिंग का काम करती है. यह भारत की सबसे बड़ी निजी हाइड्रो पावर प्लांट चलाती है. इस कंपनी का शेयर हाल में 18.37 रुपये पर आ गया. यह पहले के 18.91 रुपये से 2.85 फीसदी कम है. साल 2025 में इस शेयर ने 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. 21 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है. इनमें HDFC Nifty Smallcap 250 ETF, Nippon India Nifty Smallcap 250 Index Fund, और HDFC Nifty Smallcap 250 Index Fund शामिल है. ये फंड्स छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं और जयप्रकाश पावर उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है.

डेटा सोर्स: BSEGroww, Trade Brains

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा