कमाई का पावरहाउस! इन 5 कंपनियों का मुनाफा 800% तक पहुंचा, निवेशक इनके शेयरों पर रखें नजर!

आज, आपको कुछ ऐसे मजबूत फाइनेशियल स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो निवेशक रडार पर रख सकते हैं. इन कंपनियों ने अच्छे तिमाही नतीजें पेश किए हैं. मुनाफा 800 फीसदी तक बढ़ गया है. इन कंपनियों के Piotroski Score 9 है.

दमदार फाइनेंशियल वाले 5 शेयर! Image Credit: Canva

5 Strong Micro-Cap Stocks: शेयर बाजार में किसी कंपनी की वित्तीय सेहत मापने के कई तरीके हैं, जिनमें से एक है Piotroski Score. यह स्कोर 0 से 9 के बीच होता है. जितना ज्यादा स्कोर, उतनी कंपनी की आर्थिक हालत मजबूत मानी जाती है. कम स्कोर वाली कंपनियां वित्तीय रूप से कमजोर हो सकती हैं और उनमें निवेश का जोखिम ज्यादा होता है. आज हम आपको 5 ऐसे Micro-cap स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका Piotroski Score 9 है और जो वित्तीय रूप से मजबूत माने जा रहे हैं.

Rama Phosphates Limited

Q1 FY26 प्रदर्शन

कंपनी का काम

यह कंपनी फॉस्फेटिक फर्टिलाइज़र, खासकर Single Super Phosphate (SSP) और अन्य मिश्रित व माइक्रो न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर बनाती है.

DMCC Speciality Chemicals Limited

Q1 FY26 प्रदर्शन

कंपनी का काम

यह कंपनी सल्फर, एथेनॉल और बोरॉन केमिकल्स बनाती है, जो फार्मा, टेक्सटाइल, वॉटर ट्रीटमेंट और एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं.

Nahar Polyfilms Limited

Q1 FY26 प्रदर्शन

कंपनी का काम

यह कंपनी BOPP Films बनाती है, जो पैकेजिंग में उपयोग होती हैं. यह मेटलाइज्ड और नॉन-मेटलाइज्ड, सील करने योग्य और नॉन-सील फिल्म्स का उत्पादन करती है.

Bemco Hydraulics Limited

Q4 FY25 प्रदर्शन

कंपनी का काम

यह कंपनी Hydraulic Presses, Railway Equipment और Special Purpose Machines बनाती है, जो मेटल वर्किंग और रेलवे सेक्टर में काम आती हैं.

Transpek Industry Limited

इसे भी पढ़ें- पिछले एक साल में टॉप 10 लार्जकैप शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, कई दिग्गज डबल डिजिट गिरावट में

Q1 FY26 प्रदर्शन

कंपनी का काम

यह कंपनी Thionyl Chloride, Acid Chlorides और Alkyl Chlorides जैसे केमिकल्स बनाती है, जिनका उपयोग Agrochemicals, Pharmaceuticals, Dyes और Polymers इंडस्ट्री में होता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.