कंपनी के एक फैसले से रॉकेट बना ये शेयर, तीन दिन से लग रहा अपर सर्किट, निवेशकों की चांदी
शेयर मार्केट में चल रही उथल-पुथल के बावजूद कई शेयर जबरदस्त फायदा करा रहे हैं, इनमें 63 Moons Technologies का शेयर भी है. इसमें लगातार तीन दिनों से अपर सर्किट लग रहा है, जिससे निवेशकों को फायदा हो गया है.
63 Moons Technologies share price: शेयर मार्केट में भले ही आजकल उथल-पुथली मची हो, लेकिन इस दौर में भी एक शेयर ने निवेशकों का जमकर फायदा कराया है. इसका नाम 63 मून्स टेक्नोलॉजीज है. इस शेयर को खरीदने की लूट मची हुई है, जिसके चलते शेयर में लगतार तीन दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. 18 दिसंबर यानी बुधवार को भी यह शेयर 5 फीसदी उछल गए, जिससे आज भी इसमें अपर सर्किट लगा.
शेयरों में आए इस उछाल की वजह 15 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड की ओर से एनएसईएल इन्वेस्टर्स फोरम (NIF) के प्रस्तावित 1,950 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान (OTS) को मंजूरी देना है. बोर्ड से मिली इस मंजूरी के बाद से ही शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. ओटीएस में कंपनी के खिलाफ कुछ कानूनी कार्यवाही को बंद करने और एनएसईएल के व्यापारियों के सभी दावों या अधिकारों को कंपनी को सौंपने की बात कही गई है. इससे डिफॉल्टरों और दूसरे लोगों से वसूली का दावा किया जा सकेगा.
कितने चढ़ गए भाव?
63 Moons Technologies का यह शेयर 18 दिसंबर को 5 फीसदी उछलकर 990.35 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसी के साथ इसमें तीसरे दिन भी अपर सर्किट लगा. शेयर का ऑल टाइम हाई 990.35 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का लो 313.90 रुपये है. एक महीने में 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयर ने 66 प्रतिशत रिटर्न दिया है, वहीं 8 अक्टूबर के बाद से यह बीएसई पर 352 रुपये के स्तर से 181 फीसदी ऊपर चढ़ गया है.
क्या करती है कंपनी?
63 मून्स टेक्नोलॉजीज फिनटेक कंपनी है, जो दूसरे क्षेत्रों के अलावा मल्टी-एसेट क्लास एक्सचेंजों के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी सर्विस मुहैया करती है. कंपनी का एक्सचेंज टेक्नोलॉजी डिवीजन मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को सेवा देता है.
Latest Stories
एक डील से बिखर गए Airtel के शेयर, 4 फीसदी टूटे, सिंगापुर की कंपनी ने दिया बड़ा झटका
ग्रीन एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को मिला 229 MW का काम, 5 साल में 814 फीसदी का रिटर्न, मजबूत है ऑर्डर बुक
‘ऊंची दुकान फीके पकवान’ साबित हुआ Studds IPO, 3.42% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, डूबे निवेशकों के पैसे
