NIFTY ऑल टाइम हाई पर, 14 महीने बाद बना नया रिकॉर्ड, मेटल शेयर चढ़े; Whirlpool में आई बिकवाली

सेंसेक्स 310 अंक चढ़कर 85,911 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 82अंक की हल्की तेजी के साथ 26,289 के आसपास ट्रेड कर रहा था. इस तेजी के बाद निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही. 1448 शेयर बढे, 625 शेयर कमजोर हुए, और 215 शेयर बिना बदलाव के रहे. Whirlpool of India के 1.5 करोड़ शेयर, जो कंपनी की 11.8 फीसदी हिस्सेदारी है, आज ब्लॉक डील के जरिए ट्रेड हुए. शेयर में भारी दबाव देखने को मिला.

क्या बाजार में आएगी तेजी? Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 27 नवंबर को भारतीय बाजार तेजी के साथ ओपन हुए. इसके बाद बाजार में और शानदार खरीदारी हुई. सेंसेक्स 310 अंक चढ़कर 85,911 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 82अंक की हल्की तेजी के साथ 26,289 के आसपास ट्रेड कर रहा था. इस तेजी के बाद निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया. यह रिकॉर्ड 14 महीने बाद देखने को मिला है. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही. 1448 शेयर बढे, 625 शेयर कमजोर हुए, और 215 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी में Hindalco, L and T, NTPC, Jio Financial और Bajaj Finance प्रमुख गेनर रहे. वहीं Titan Company, Apollo Hospitals, Max Healthcare, Dr Reddys Labs और Tech Mahindra दबाव में दिखे.

Whirlpool of India में बड़ी ब्लॉक डील

Whirlpool of India के 1.5 करोड़ शेयर, जो कंपनी की 11.8 फीसदी हिस्सेदारी है, आज ब्लॉक डील के जरिए ट्रेड हुए. शेयर में भारी दबाव देखने को मिला. कंपनी का स्टॉक 1073.25 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो 126.35 रुपए या 10.53 फीसदी की गिरावट है. स्टॉक ने दिन में 1099 रुपए का हाई और 1041 रुपए का लो बनाया.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल ( 9:03 AM तक )

इसे भी पढ़ें- कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

बुधवार, 26 नवंबर को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1,023 अंक उछलकर 85,610 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 321 अंक चढकर 26,205 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और रिलायंस समेत 22 स्टॉक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूत तेजी दर्ज की गई

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में पतझड़, एक ब्लॉक डील से बिखरा स्टॉक… 13 फीसदी टूटा

पोर्टफोलियो में महाबदलाव! रेखा झुनझुनवाला से लेकर आशीष कचोलिया तक ने इन स्‍टॉक्‍स पर लगाया दांव, कुछ से किया किनारा

अब दो तरह के होंगे डीमैट अकाउंट, छोटे निवेशकों को होगा सीधा फायदा; बड़ा बदलाव करने जा रही है SEBI

इस पावर स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी को GETCO से मिले 2 बड़े ऑर्डर, ट्रांसफॉर्मर करेगी सप्‍लाई

कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?

सस्‍ते में मिल रहे धाकड़ शेयर! Coal India समेत ये 3 स्‍टॉक; 33% तक डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड, जानें रिटर्न में कितना दम