पिछले एक महीने में Adani Green के शेयर ने भरी उड़ान, बढ़ गई है कंपनी क्षमता; जानें- कैसा है फंडामेंटल

Adani Green Share Fundamental: कंपनी ने एक अक्टूबर को बताया था कि उसने गुजरात के खावड़ा में 112.5 मेगावाट की बिजली प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिससे इसकी कुल उत्पादन क्षमता 16,598.6 मेगावाट हो गई है. ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अडानी ग्रीन का शेयर शुक्रवार को 1,070 पर बंद हुआ.

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में कितनी आई तेजी? Image Credit: Getty image

Adani Green Share Fundamental: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक महीने में बढ़िया तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में शेयर 15 फीसदी उछला है. कंपनी ने एक अक्टूबर को बताया था कि उसने गुजरात के खावड़ा में 112.5 मेगावाट की बिजली प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिससे इसकी कुल उत्पादन क्षमता 16,598.6 मेगावाट हो गई है. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लिमिटेड के जरिए 87.5 मेगावाट की एक सोलर प्रोजेक्ट का संचालन शुरू किया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव बी लिमिटेड के जरिए, उसी स्थान पर 25 मेगावाट की एक हाइब्रिड प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू किया है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 1835.0 से 41.67 फीसदी टूटा है.

कंपनी का फंडामेंटल

ग्रीन एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अडानी ग्रीन का शेयर शुक्रवार को 1,070 पर बंद हुआ, जिसमें 0.53 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गई. स्क्रीनर के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 1,73,666 करोड़ रुपये है, जो इसे रिन्यूएबल सेक्टर की की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार करता है. हालांकि, मौजूदा स्तर पर स्टॉक P/E रेशियो 93.5 पर ट्रेड कर रहा है, जो बाजार औसत से काफी हाई है और बताता है कि निवेशक भविष्य की ग्रोथ पर ज्यादा दांव लगा रहे हैं.

बुक वैल्यू 76.6 रुपये प्रति शेयर है, जबकि मौजूदा शेयर प्राइस 1,070 रुपये पर है. यानी स्टॉक प्राइस बुक वैल्यू से करीब 14 गुना अधिक पर ट्रेड हो रहा है.

रिटर्न मीट्रिक्स

रिटर्न मीट्रिक्स पर नजर डालें तो, कंपनी का ROE (Return on Equity) 14.6 फीसदी है, जबकि ROCE (Return on Capital Employed) 8.7 फीसदी है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी अपने निवेशकों को सही रिटर्न दे रही है. एक और खास बात यह है कि कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0 फीसदी है, यानी निवेशकों को कैश डिविडेंड के बजाय कंपनी ग्रोथ और कैपिटल अप्रीसिएशन पर भरोसा करना होगा.

हाई-लो रेंज में देखें तो शेयर ने पिछले 52 वीक में 758 रुपये का लो और 1,850 रुपये का हाई छुआ है. मौजूदा स्तर पर स्टॉक अपने हाई से काफी नीचे है, लेकिन लो से ऊपर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 446 करोड़ रुपये था. पावर सप्लाई ड्रिवेन रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 3,312 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,528 करोड़ रुपये था.

कंपनी की कुल आय 4,006 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3,112 करोड़ रुपये से 29 फीसदी अधिक रहा. कंपनी ने वस्तुओं/उपकरणों और संबंधित सर्विसेज की बिक्री से भी 429 करोड़ रुपये कमाए.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में 263 फीसदी तक रिटर्न: 100 रुपये से कम कीमत वाले इन 4 स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, आपने खरीदा है?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रिवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?

FUTURES & OPTIONS ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, Nifty 50 व Nifty Bank कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज बदले, इस तारीख से होंगे लागू

Tata Motors demerger: शेयर मिलने पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्स, लेकिन बेचते समय रहें सतर्क, इन बातों का रखें ध्यान

87% डिस्काउंट पर मिल रहा गुजरात के इस कंपनी का स्टॉक, 1 महीने में 111% की तेजी, शेयर बना रॉकेट

VISA देने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 1400% रिटर्न, एक लाख बना 1400000,1 साल में किया 3 अधिग्रहण