इस वजह से बैंकिग स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार, IndusInd और HDFC Bank के शेयरों में 7 फीसदी तक का उछाल

15 अप्रैल को बाजार के साथ-साथ बैंकिंस स्टॉक्स में शानदार रैली देखने को मिली. आलम ये हुआ कि HDFC Bank, Axis Bank, और IDFC First Bank के शेयरों में 2 फीसदी से 4 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इन शेयरों में ऐसी तेजी देखी गई? इसे जानते हैं.

बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी. Image Credit: Canva

Why Banking stocks Rising Today: 15 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में तेजी देखी गई. इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में शानदार उछाल देखी गई. दरअसल, कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटा दीं. यह कदम RBI की हालिया रेपो रेट कटौती के बाद उठाया गया. जिसका असर बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

रेपो रेट में कटौती से सेंटीमेंट बदला

RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करते हुए इसे और कम कर दिया है. यह कदम लगभग पांच साल में दूसरी बार उठाया गया है. रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने अपनी डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें घटा दी हैं. जिसका असर बैंकिंग स्टॉक्स पर देखने को मिला.

बैंकिंग स्टॉक्स में रैली

इसे भी पढ़ें- इन 3 वजहों से बाजार में ताबड़तोड़ रैली, दो दिन में सेंसेक्स 3,000 अंक चढ़ा, निवेशकों को 7 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा

सोर्स-NSE

जमा दरों में कटौती की लहर

रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने अपनी डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें घटा दी हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

PSU कंपनी IOCL से मिला 330 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना SME स्‍टॉक, दिया 833% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी दांव

बाजार में तेजी, आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 83000 पार, Cochin Shipyard इस खबर के बाद उछला

₹70 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑर्डरबुक, अब बिहार सरकार से ₹20900000000 का कॉन्ट्रैक्ट, फोकस में रखें ये इंफ्रा स्टॉक

फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल

क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत फंडामेंटल्स; शेयर में बनेगा तगड़ा मोमेंटम, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो