एक और हिंडनबर्ग… इस बार Vedanta बना निशाना, शेयर 6.2 फीसदी तक टूटे; जानें Viceroy ने क्या कहा

Vedanta Resources पर अमेरिकी रिसर्च फर्म Viceroy Research ने गंभीर आरोप लगाए हैं. फर्म ने कहा है कि वह Vedanta Resources के कर्ज पर शॉर्ट पोजीशन ले रही है क्योंकि कंपनी का वित्तीय ढांचा अस्थिर और क्रेडिटर्स के लिए खतरनाक है. इस खबर के बाद Vedanta Ltd. के शेयरों में भारी बिकवाली आई.

वेदांता पर Viceroy बड़ा आरोप. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Vedanta Share Price Crashed: हिंडनबर्ग मामले का असर अभी निवेशकों के जहन से उतरा भी नहीं था कि आज, Vedanta पर एक शॉर्ट सेलर की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. अमेरिकी रिसर्च फर्म Viceroy Research ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. इस रिपोर्ट के बाद Vedanta Limited के शेयरों में 6.2 फीसदी की गिरावट आई और NSE पर यह 428 रुपये तक आ गया. अब सवाल ये है कि रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

Viceroy ने ली शॉर्ट पोजिशन

Viceroy का कहना है कि उसने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL PropCo) के कर्ज पर दांव लगाया है कि कंपनी दीवालिया हो जाएगी. वेदांता रिसोर्सेज एक बहुत ही कर्ज में डूबी हुई कंपनी है, जो कि भारत की वेदांता लिमिटेड (VEDL) की मालिक है. वाइसरॉय का दावा है कि पूरी वेदांता ग्रुप की वित्तीय हालत बेहद खराब है और यह स्थिति निवेशकों और कर्ज देने वालों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है.

मुख्य बात ये हैं-

रिपोर्ट में और क्या कहा गया?

डिमर्जर प्लान पर भी सवाल

Vedanta ने हाल ही में कंपनी के डिमर्जर की प्लान पेश की थी, ताकि अलग-अलग सेक्टर की यूनिट्स बनाई जा सके, लेकिन Viceroy का कहना है कि इससे कोई फायदा नहीं होगा. उल्टा, नई कंपनियां शुरू से ही कर्ज में डूब सकती हैं.

AGM से एक दिन पहले आई रिपोर्ट

Vedanta की वार्षिक आम बैठक (AGM) 11 जुलाई को होनी है, और ये रिपोर्ट ठीक उसके एक दिन पहले जारी हुई है. इससे AGM में मैनेजमेंट को तीखे सवालों का सामना करना पड़ सकता है.

Vedanta की प्रतिक्रिया?

अब तक Vedanta की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Vedanta के शेयर टूटे

सोर्स-TradingView

क्यों मचा हड़कंप?

जब शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट अडानी ग्रुप के खिलाफ 24 जनवरी 2023 को जारी की गई थी. उसके बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. आलम ये हुआ कि लगातार 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगता गया, जिससे निवेशक अपने शेयरों को बेच तक नहीं पाए थे. उस रिपोर्ट का असर ये हुआ कि अडानी समूह के कई शेयर भी उस भाव तक नहीं पहुंच सके जहां पर पहले कारोबार करते थे. अब Vedanta को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF