ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन
8 जुलाई को आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. जो कि पिछले 7 महीनों का उच्चतम स्तर है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 64 फीसदी चढ़ चुके हैं. आखिर इस तेजी के पीछे की वजह क्या है जानते हैं.
Alok Industries Share Price: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को फ्लैट कारोबार करता नजर आया, वहीं टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इन सब के बीच Alok Industries का शेयर 15.30 फीसदी की उछाल के साथ 23.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो कि पिछले 7 महीनों का उच्चतम स्तर है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 64 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली थी, अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि इस सुस्त पड़े शेयर में अचानक से रॉकेट की स्पीड आ गई?
बांग्लादेश पर अमेरिकी टैरिफ का असर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बांग्लादेश समेत कुछ एशियाई देशों पर 35 फीसदी तक का टैरिफ लगाने की घोषणा की है. चूंकि बांग्लादेश का बड़ा हिस्सा टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर निर्भर है, ऐसे में यह फैसला वहां के एक्सपोर्ट पर नेगेटिव असर डाल सकता है. जानकारों का मानना है कि इससे अमेरिकी कंपनियां भारत की ओर रुख कर सकती हैं, जहां टेक्सटाइल सेक्टर पहले से ही मजबूत स्थिति में है. इसका सीधा फायदा Alok Industries जैसी भारतीय कंपनियों को मिल सकता है.
भारत–अमेरिका ट्रे़ड डील से उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड नेगोशिएसन जल्द ही अंतिम रूप ले सकती हैं, जिससे टेक्सटाइल जैसे इपोर्ट पर निर्भर सेक्टरों को काफी लाभ मिल सकता है।
भारत–यूके FTA से टेक्सटाइल को राहत
मई 2025 में भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक बड़ा Free Trade Agreement (FTA) साइन किया, जिसके तहत दोनों देशों के बीच व्यापार को 2.55 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का टारगेट रखा गया है. इस समझौते में टेक्सटाइल सेक्टर को विशेष फायदा मिलने की बात कही गई है.
Alok Industries के शेयरों का हाल
- 8 जुलाई (12:51) बजे तक इसके शेयरों का भाव 22.96 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था.
- बीते एक महीने में शेयर 18 फीसदी की तेजी दिखाया है.
- एक साल में इसमें 19 फीसदी और 5 साल में 49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें- Titan ने दिया 17000 करोड़ का झटका, 5 फीसदी टूटे शेयर; झुनझुनवाला, FII, रिटेल निवेशकों को बड़ी चपत
कंपनी का कामकाज
आलोक इंडस्ट्रीज भारतीय कपड़ा बनाने वाली कंपनी है. इसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है. कंपनी के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र में होम टेक्सटाइल्स, कॉटन यार्न, अपैरल फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, टेक्सटाइल एक्सेसरीज और पॉलिएस्टर यार्न शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.