अडानी ग्रुप का ये शेयर 52W हाई से 105 रुपये फिसला, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका, ये रहा टारगेट प्राइस
Ambuja Cement के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म PL Capital का रुख पॉजिटिव है. फर्म ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए नया टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 16 फीसदी ऊपर है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की कैपेसिटी विस्तार, लागत में कमी और ऑटोमेशन से आने वाले सालों में कमाई में जबरदस्त ग्रोथ दिख सकती है.
Brokerage Firm on Ambuja Cement Share TP: ब्रोकरेज फर्म PL Capital का रुख Ambuja Cement के शेयरों को लेकर काफी पॉजिटिव है. फर्म ने अंबुजा सीमेंट पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए नया टारगेट प्राइस भी तय कर दिया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 16 फीसदी ज्यादा है. फर्म का मानना है कि कंपनी आने वाले सालों में मजबूत प्रदर्शन कर सकती है और इसकी ग्रोथ लंबी दौड़ के लिए तैयार दिखती है. आइए नए टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग के पीछे कारण बताते हैं.
क्या है टारगेट प्राइस?
पीएल कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट को लेकर 2 जुलाई को रिपोर्ट जारी की थी. उस रिपोर्ट के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट के शेयरों का करेंट मार्केट प्राइस 594 रुपये है. उसी आधार पर ब्रोकरेज ने नया टारगेट प्राइस तय किया है. फर्म ने 692 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी आने वाले समय में कंपनी के शेयर का भाव 592 रुपये तक जा सकता है. पीएल कैपिटल ने इसके लिए कारण भी दिए हैं.
Ambuja Cement को क्यों मिला बाय रेटिंग और ऊंचा टारगेट प्राइस?
फर्म ने मुख्य रूप से चार कारणों के आधार पर अंबुजा सीमेंट को लेकर अपने पुराने बाय रेट को बरकरार रखा और नया टारगेट प्राइस दिया है. आइए जानते हैं.
कैपेसिटी में जबरदस्त विस्तार
Ambuja Cement ने पिछले 3 सालों में अपने सीमेंट प्रोडक्शन की कैपेसिटी में बड़ा इजाफा किया है. कंपनी ने 68mtpa से 103mtpa तक प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई, जिसमें 28mtpa क्षमता अधिग्रहण के जरिए और 6mtpa क्षमता अपने प्लान के तहत जोड़ी गई. FY26 तक 16.2mtpa नई क्षमता और 11mtpa क्लिंकर यूनिट चालू होने की उम्मीद है.
कंपनी का फोकस- लागत घटाना
Ambuja Cement ने लागत को 500-550 रुपये प्रति टन तक घटाने का लक्ष्य रखा है. इस लागत कटौती का सबसे बड़ा हिस्सा (करीब 65 फीसदी) Adani Group की ग्रुप सिंर्जी से आएगा, जिसमें ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, कच्चे माल की खरीद में कुशलता और एडमिन कॉस्ट शामिल हैं. FY25 तक कंपनी ने 150 रुपये प्रति टन की बचत पहले ही हासिल कर ली है.
डिजिटल और ऑटोमेशन पर जोर
Ambuja अपने नए प्लांट्स में ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा रही है. जैसे- ड्रोन से प्लांट इंस्पेक्शन, रियल टाइम एनालाइजर और लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन. इसका मकसद प्रोडक्शन प्रोसेस को ज्यादा आसान बनाना और मानवीय दखल को कम करना है.
भविष्य की मजबूत कमाई का अनुमान
PL Capital ने कहा कि FY25-27 के दौरान Ambuja Cement का EBITDA (कमाई) सालाना 34 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. मजबूत सीमेंट प्राइसिंग, ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ और स्थिर लागत संरचना इसकी मदद करेंगे.
क्या है शेयरों का हाल?
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को कंपनी के शेयर 594.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ प्रति शेयर 6.20 रुपये बढ़ा. वहीं पिछले 1 सप्ताह में शेयर का भाव 4.93 फीसदी तक बढ़ा है. हालांकि पिछले 1 साल के दौरान कंपनी का शेयर 14.17 फीसदी तक टूट चुका है. अंबुजा सीमेंट का मार्केट कैप 1,44,955 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- भाव 20 रुपये से भी कम, एक खबर के बाद आई 19% की दमदार रैली, जानें क्या है कारण
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.