रणबीर कपूर इस कंपनी में लगाएंगे पैसा, शेयर 10 फीसदी उछले; 3000 करोड़ में बनेगी नई फिल्म सिटी
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर Prime Focus Ltd में करीब 20 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. इस डील में कई बड़े निवेशक भी शामिल हैं. कंपनी के शेयरों में इंट्रा डे में 10 फीसदी की उछाल देखी गई, और 6 दिनों में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. Prime Focus महाराष्ट्र में 3,000 करोड़ रुपये की फिल्म सिटी भी विकसित कर रही है.
Prime Focus: मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी Prime Focus Ltd के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. इंट्रा डे ट्रेडिंग में इसने 175.70 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 6 ट्रेडिंग दिनों में कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. इस दमदार उछाल के पीछे सुपरस्टार रणबीर कपूर सहित कई बड़े निवेशकों द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा मुख्य कारण रही. तो आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर इसमें कितना निवेश करने वाले हैं और इसका शेयर प्राइस क्या है.
रणबीर कपूर करेंगे इतना निवेश
Prime Focus के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को 5,552 करोड़ रुपये के शेयर इश्यू को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी कुल 462.7 मिलियन नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इनमें से 430.1 मिलियन शेयर DNEG S.a.r.l (लक्जमबर्ग स्थित सहायक कंपनी) में शेयर स्वैप डील के तहत जारी किए जाएंगे, जबकि शेष 32.5 मिलियन शेयर 390.5 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग के लिए आवंटित होंगे.
इस डील में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा 1.25 मिलियन शेयर (लगभग 20 करोड़ रुपये) खरीदने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा Singularity Equity Fund (2.08 मिलियन शेयर), Axana Estates LLP (2.08 मिलियन शेयर) और Novator Capital Limited (111.28 मिलियन शेयर) जैसे प्रमुख निवेशक भी इस डील का हिस्सा हैं.
मुंबई में बनाएगी 3,000 करोड़ की फिल्म सिटी
Prime Focus ने 2 मई 2025 को महाराष्ट्र सरकार के साथ 3,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली फिल्म सिटी परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे. यह परियोजना मुंबई के नजदीक 200 एकड़ में विकसित की जाएगी और इसमें एक एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम शामिल होगा. कंपनी के अनुसार, इस परियोजना से 2,500 तक नौकरियों के अवसर पैदा होंगे.
तेजी से बढ़ रहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
भारतीय एनिमेशन, VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन इंडस्ट्री के 2026 तक 17.5 फीसदी की CAGR से बढ़कर 18,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. इसमें एनिमेशन सेक्टर 5,600 करोड़ रुपये, VFX सेक्टर 8,300 करोड़ रुपये और पोस्ट-प्रोडक्शन सेक्टर 4,600 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
सरकार द्वारा 30 फीसदी तक की लागत पर इंसेंटिव की पेशकश से इस क्षेत्र में विदेशी निवेश और सहयोग को बढ़ावा मिलने की संभावना है. Prime Focus ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका में एडल्ट एनिमेशन की मांग में 152 फीसदी की बढ़ोतरी ने भारतीय स्टूडियोज के लिए आउटसोर्सिंग के व्यापक अवसर खोले हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के अचूक ड्रोन की दुनिया देखेगी ताकत, 2000 करोड़ का लगाया दांव! अब क्या करेंगे पाक-तुर्किए-चीन
कैसा है शेयर का हाल
आज इंट्रा डे ट्रेडिंग में इसके शेयर में करीब 10 फीसदी की उछाल देखी गई. मार्केट बंद होने के समय यह शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 165.94 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक महीने में यह रिटर्न 49.22 फीसदी तक रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.