रेखा झुनझुनवाला vs विजय केडिया: इन स्टॉक्स से निकाल रहे हैं पैसा, जान लें आपके भी आएगा काम
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला और विजय केडिया को अपने खास निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि जब वो किसी शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो निवेशकों को आकर्षित करते हैं, जबकि हिस्सेदारी घटाते हैं तो वे सतर्क हो जाते हैं. आज हम आपको दोनों महारथियों के कुछ स्टॉक्स में कम की गई उनकी हिस्सेदारियों के बारे में बताएंगे.
Rekha Jhunjhunwala vs Vijay Kedia Portfolio: शेयर बाजार के दो दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला और विजय केडिया ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए. इन दोनों ने कुछ प्रमुख कंपनियों में मौजूद अपनी हिस्सेदारी कम की है, इसने निवेशकों का ध्यान खींचा है. तो आखिर क्यों इन दिग्गजों ने अपने चहेत स्टॉक्स से फेरा मुंह और कितनी घटाई हिस्सेदारी, यहां देखें पूरी डिटेल.
सनड्रॉप ब्रांड्स Sundrop Brands
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सनड्रॉप ब्रांड्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक दिसंबर 2023 में इसमें उनकी हिस्सेदारी 7.1% थी, लेकिन मार्च 2025 तक ये घटकर 4.9% रह गई है.
क्रिसिल लिमिटेड (Crisil)
रेखा झुनझुनवाला ने क्रिसिल लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को घटाया है. trendlyne वेबसाइट के मुताबिक उनके पास दिसंबर 2023 तक इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.5% थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसमें लगातार अपनी हिस्सेदारी कम की, नतीजतन मार्च 2025 तक इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर अब 5.2% रह गई है.
केनरा बैंक (Canara Bank)
रेखा झुनझुनवाला ने एक और नामी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है, जिसका नाम केनरा बैंक है. दिसंबर 2023 तक उनके पास 2.1% शेयरहोल्डिंग्स थी, लेकिन अब ये कम होकर महज 1.5% रह गई है.
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)
दिग्गज निवेशक रेखा ने टाटा कम्युनिकेशंस में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक दिसंबर 2023 तक इस कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग्स 1.8% थी, जो मार्च 2025 में घटकर 1.6% रह गई है.
विजय केडिया ने किन शेयरों में कम की हिस्सेदारी?
एलकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering)
स्मॉल और मिडकैप शेयरों में निवेश के लिए मशहूर दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. इसी के तहत उन्होंने एलकॉन इंजीनियरिंग में अपनी हिस्सेदारी कम की है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक 2023 दिसंबर तक उनके पास कंपनी की 1.5% हिस्सेदारी थी, लेकिन बाद में मार्च 2025 तक ये घटकर 1.1% रह गई है.
यह भी पढ़ें: HDB Financial Services के शेयरों ने लिया यू-टर्न, दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, मुनाफावसूली से धड़ाम हुआ स्टॉक
तेजस नेटवर्क (Tejas Networks)
विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क से भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है, दिसंबर 2023 तक इसमें उनकी हिस्सेदारी 1.9% थी, जो मार्च 2025 तक घटकर 1.0% रह गई है.
क्यों बेचे शेयर?
दिग्गज निवेशकों की ओर से मौजूदा कंपनियों में घटाई गई हिस्सेदारी की कई वजह हो सकती है, लेकिन जानकारों का मानना है कि उनका यह कदम बाजार की गिरावट के बीच प्रॉफिट बुकिंग का हिस्सा हो सकता है. महारथियों के जरिए घटाई गई हिस्सेदारी प्रतिशत के हिसाब से भले ही कम हो, लेकिन ये बड़े पैमाने पर कंपनी के स्टॉक में निवेशक करते हैं, इसलिए इनकी थोड़ी हिस्सेदारी घटाना भी बड़ा प्रभाव डालते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.