HDB Financial Services के शेयरों ने लिया यू-टर्न, दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, मुनाफावसूली से धड़ाम हुआ स्टॉक
hdb financial सर्विसेज के शेयर 2 जुलाई को मार्केट में लिस्ट हुए थे. इसने पहले ही दिन से निवेशकों को अच्छी कमाई कराई थी. दो दिनों से इसमें तेजी बनी हुई थी, लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट देखने को मिली, तो क्यों लुढ़के शेयर जानें वजह.

HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services के शेयरों ने 2 जुलाई को मार्केट में धमाकेदार एंट्री की. पहले दिन 13 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कराने के वाली इस कंपनी के शेयरों में लगातार दो दिन तेजी बनी रही. गुरुवार को NSE पर इसके शेयर 864 रुपये बंद हुए. मगर 4 जुलाई को एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में बनी तेजी पर ब्रेक लग गया. इसके शेयर आज 2.55% लुढ़ककर 842 रुपये पर पहुंच गए. जबकि आज का इंट्रा डे लो 836.25 रुपये दर्ज किया गया है. BSE पर भी ये स्टॉक आज 3.25% की गिरावट के साथ 837 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. गुरुवार को यह 865.10 रुपये पर बंद हुआ था, जो बुधवार की लिस्टिंग प्राइस 835 रुपये से थोड़ा ही ज्यादा है. अभी तक इसका हाई 891.90 रुपये दर्ज किया गया है. निवेशक अब मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिसके चलते शेयरों में आई तेजी अब खत्म होती नजर आ रही है.
अच्छी हुई थी लिस्टिंग
HDB Financial Services ने बुधवार यानी 2 जुलाई को NSE पर डेब्यू किया था. ये अपने इश्यू प्राइस 740 रुपये से 12.84% के प्रीमियम के साथ 835 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जबकि उसी दिन इसमें थोड़ी और बढ़त देखी गई, जिससे ये 13.55% की उछाल के साथ 840.25 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर भी शेयर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो ग्रे मार्केट के 8-10% प्रीमियम के अनुमान से बेहतर था.
यह भी पढ़ें: Crizac IPO: सब्सक्रिप्शन सुस्त पर GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग से पहले मुनाफे का संकेत, जानें कब है अलॉटमेंट
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
12,500 करोड़ रुपये का HDB Financial Services IPO 25-27 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसे 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसमें रिटेल निवेशकों की जगह संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी. HDFC बैंक ने बुधवार को एक्सचेंज को बताया कि उसने HDB Financial Services के 13.51 करोड़ शेयर, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये था, IPO में बेचा है. इसके बाद बैंक की HDBFS में हिस्सेदारी घटकर 74.19% रह गई. बाजार के जानकारों का मानना है कि यह गिरावट मुनाफावसूली और बाजार के उतार-चढ़ाव के चलते देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 20 रुपये से भी कम, एक खबर के बाद आई 19% की दमदार रैली, जानें क्या है कारण

Closing Bell: निफ्टी 25450 पर, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर बंद; IT-ऑयल & गैस और रियल्टी के शेयर चढ़े

रेखा झुनझुनवाला vs विजय केडिया: इन स्टॉक्स से निकाल रहे हैं पैसा, जान लें आपके भी आएगा काम
