LIC ने इन 2 FMCG कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें क्या है उनके शेयरों का हाल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एफएमसीजी कंपनियों टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और डाबर इंडिया में करीब 2% हिस्सेदारी बढ़ाई है. एलआईसी का यह कदम एफएमसीजी सेक्टर में उसके भरोसे को दर्शाता है. एलआईसी की टाटा कंज्यूमर में हिस्सेदारी 8.64% और डाबर इंडिया में 6.98% तक पहुंच गई है.

LIC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एफएमसीजी सेक्टर की 2 बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. एलआईसी ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और डाबर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी करीब 2 फीसदी तक बढ़ाई है. दोनों कंपनियों द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, यह बढ़ोतरी हाल ही में सेकेंडरी मार्केट में हुई खरीदारी के जरिए की गई है. एलआईसी की एफएमसीजी कंपनियों में हिस्सेदारी में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि एलआईसी भारत के इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना देख रही है जो घरेलू मांग और मजबूत ब्रांड वैल्यू के कारण लगातार विस्तार कर रहा है. यह सेक्टर हाल के महीनों में बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिर और मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।

LIC का प्रॉफिट

FY2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एलआईसी ने 10,957 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था जो पिछले वर्ष की समान अवधि (Q1 FY25) की तुलना में 3.91 प्रतिशत की वृद्धि है. एलआईसी के शेयर NSE पर शुक्रवार को 889.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ी

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने 24 अक्टूबर को दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत बढ़ाकर 8.645 प्रतिशत कर दी है. पहले यह हिस्सेदारी 6.633 प्रतिशत थी. कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी 98,95,41,732 शेयरों पर स्थिर रही जिससे यह स्पष्ट होता है कि हिस्सेदारी में बदलाव किसी नए शेयर इश्यू के बजाय सेकेंडरी मार्केट से खरीद के माध्यम से हुआ है.

टाटा कंज्यूमर के शेयर शुक्रवार को 0.65 प्रतिशत गिरकर ₹1,154.50 प्रति शेयर पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं, एक महीने में इसने 0.72% प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

डाबर इंडिया में भी बढ़ी एलआईसी की हिस्सेदारी

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अलावा एलआईसी ने डाबर इंडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2.067 प्रतिशत बढ़ाई है. इस दौरान कंपनी ने 3.66 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 4.918 प्रतिशत से बढ़कर 6.985 प्रतिशत हो गई है. एलआईसी ने यह खरीदारी 18 फरवरी 2025 से 23 अक्टूबर 2025 के बीच की है.

डाबर इंडिया के शेयर शुक्रवार को 0.85 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ BSE पर ₹508.45 प्रति शेयर पर बंद हुए. बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 0.80% का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीनों में इसने 3.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें: 5 साल में 58000% रिटर्न दे चुका शेयर सोमवार को फिर रहेगा फोकस में, भाव ₹25 से कम, जानिए वजह

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.