Q3 Results: एशियन पेंट्स का मुनाफा 23 फीसदी घटा, शेयरों में 2% से अधिक की तेजी
Asian Paints Q3 Results: कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,447.72 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. क्रमिक रूप से कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़ा था. एशियन पेंट्स के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है.

Asian Paints Q3 Results: एशियन पेंट्स ने मंगलवार को दिसंबर में समाप्त वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के कमाई के नतीजे जारी कर दिए. एशियन पेंट्स ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल- दर साल आधार पर 23.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा 1,110.48 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,447.72 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. क्रमिक रूप से कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़ा था. 14:22 बजे एशियन पेंट्स के शेयर बीएसई पर 2.37 फीसदी बढ़कर 2,348 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.
सेल्स से रेवेन्यू
दिसंबर में समाप्त तिमाही (Q3FY25) के दौरान एशियन पेंट्स ने सेल्स से 8,521.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया, जो Q3FY24 में 9,074.9 4 करोड़ रुपये था. यह साल-दर-साल आधार पर 6.1 फीसदी की गिरावट है. क्रमिक रूप से रेवेन्यू में 6.5 फीसदी की वृद्धि हुई है.
एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित सिंगले ने बताया कि तिमाही के दौरान खासतौर पर से शहरी क्षेत्रों में कमजोर डिमांड के कारण पेंट उद्योग को चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
कोटिंग्स बिजनेस में गिरावट
औद्योगिक सेक्टर समेत भारत में ओवरऑल कोटिंग्स बिजनेस में 6.6 फीसदी की गिरावट आई. घरेलू डेकोरेटिव सेक्टर ने 1.6 फीसदी के वॉल्यूम में इजाफा हासिल की. जबकि त्यौहारी सीजन के दौरान डिमांड में कमी के कारण तिमाही के लिए स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 7.5 फीसदी की गिरावट आई.
इंटरनेशनल मोर्चे पर पोर्टफोलियो ने 5 फीसदी की ग्रोथ हासिल की, मिडिल ईस्ट में विस्तार और प्रमुख एशियाई बाजारों में सुधरती वृहद आर्थिक स्थितियों के कारण संभव हो पाया.
एशियन पेंट्स के शेयर
एशियन पेंट्स का शेयर प्राइस आज बीएसई पर 2,302.10 प्रति शेयर पर ओपन हुआ. शेयर ने बीएसई पर 2,416.20 रुपये का इंट्राडे हाई और 2,264.50 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल छुआ.
Latest Stories

Nuvama बोला- SBI देगा 28 फीसदी का रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज बुलिश

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!

फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस
