BHEL, अडानी जैसे कस्‍टमर, 102% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न; अब कंपनी ने L&T से झटके ₹54.99 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर

Atmastco को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है हलचल दिख सकती है. इससे कंपनी के कारोबार विस्‍तार में मदद मिलेगी. शॉर्ट टर्म में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भले ही अच्‍छा न रहा हो, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में ये फायदेमंद साबित हो सकता है. तो कितने अमाउंट का है ऑर्डर और क्‍या है डेडलाइन, देखें डिटेल.

Atmastco को मिले 2 बड़े ऑर्डर, शेयरों में दिख सकती है हलचल Image Credit: money9 live

Atmastco share price: इंजीनियरिंग, फैब्रिकेशन और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Atmastco लिमिटेड के हाथ बड़ी डील लगी है. इससे कंपनी के कारोबार विस्‍तार में मदद मिलेगी. ये ऑर्डर कंपनी को लार्सन एंड टर्बो यानी L&T-MHI पावर बॉयलर्स प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. कंपनी को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹54.99 करोड़ है. ये दोनों ऑर्डर कंपनी के रेगुलर बिजनेस एक्टिविटीज़ का हिस्सा हैं.

₹36.97 करोड़ का है पहला ऑर्डर

पहला डोमेस्टिक ऑर्डर ₹36.97 करोड़ का है, जो गदरवाड़ा यूनिट #3 और #4 प्रोजेक्ट के लिए सीलिंग गर्डर और इंटरकनेक्टिंग बीम मटेरियल्स की फैब्रिकेशन और सप्लाई से जुड़ा है. यह एक वन-टाइम फैब्रिकेशन प्रोजेक्ट है, जिसकी एक्जीक्यूशन टाइमलाइन परचेज ऑर्डर के अनुसार तय होगी.

फैब्रिकेशन से जुड़ा है दूसरा ऑर्डर

कंपनी को दूसरा डोमेस्टिक ऑर्डर एक लेटर ऑफ इंटेंट के रूप में मिला है, जिसकी वैल्यू ₹18.02 करोड़ है. इसमें बकस्टे (Buckstay) की फैब्रिकेशन और सप्लाई शामिल है. यह भी एक बार में पूरा किया जाने वाला प्रोजेक्ट है.

शेयर मार्केट में स्थिति

Atmastco लिमिटेड के शेयर की अभी वर्तमान कीमत 213.25 रुपये है. साल भर में भले ही इसका प्रदर्शन अच्‍छा न रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 102 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी को मिले इन नए ऑर्डर से ग्रोथ मिलने की उम्‍मीद है. इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. स्टॉक अपने 52-सप्ताह के लो ₹162.2 से 37% ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROE 30% और ROCE 28% है.

यह भी पढ़ें: ₹2555 करोड़ का ऑर्डर बुक, 183750% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब कंपनी को मिला अडानी से बड़ा ठेका, रॉकेट हुआ शेयर

क्‍या करती है कंपनी?

Atmastco एक मल्टी-फेसिटेड कंपनी है जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC), फैब्रिकेशन/मैन्युफैक्चरिंग और डिफेंस सेक्टर में काम करती है. कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित हैं, जहां से यह हैवी फैब्रिकेशन स्ट्रक्चर्स, प्रेसर डक्ट्स और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाती है. इसके कस्टमर बेस में BHEL, अडानी, टाटा स्टील और वेदांता जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.