Axis-HDFC-IDFC बैंक ने तोड़े अपने रिकॉर्ड, सितंबर महीने के हाई को किया पार, एक का दाम ₹100 से भी कम
बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को बैंक निफ्टी 56,600 के स्तर को पार कर गया. तीन निजी बैंक - एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पिछले महीने के अपने उच्चस्तर को भी तोड़ दिया है. मजबूत तिमाही परिणामों और निवेशकों के बढ़ते विश्वास ने इस रैली को बढ़ावा दिया है, जिससे इस सेक्टर में उत्साह बना हुआ है.
Axis, HDFC Bank and IDFC First Bank share price: शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों ने अपनी तेजी को जारी रखा, जिससे बैंक निफ्टी सूचकांक सुबह के कारोबार में 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 56,600 के स्तर को पार कर गया. बैंकिंग सेक्टर में तीन ऐसे प्राइवेट बैंक हैं, जो अपने पिछले महीने के हाई को की भी पार कर गए हैं. अभी अक्टूबर महीने के 10 दिन ही बीते हैं और इन बैंकों के शेयरों में तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. इस लिस्ट में Axis Bank, HDFC Bank और IDFC First Bank शामिल है.
Axis Bank ltd
शुक्रवार को Axis Bank के शेयर में 1.11 फीसदी की तेजी आई और इस उछाल के बाद शेयर 1180.40 रुपये पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 10.62 फीसदी की तेजी आई है. पिछले महीने एक्सिस बैंक के शेयर 1172.80 रुपये के हाई पर पहुंच गया था. शुक्रवार को आई तेजी के बाद बैंक ने पिछले महीने के हाई को पार कर गया.
HDFC Bank Ltd
एचडीएफसी बैंक भी सितंबर महीने के हाई को पार गया है. एक महीने में इसके शेयर में 2.20 फीसदी की तेजी आई है. पिछले महीने एचडीएफसी बैंक का हाई 979.65 था, जो इस महीने 980.90 हो गया है. शेयरों में इस तेजी ने निवेशकों के सेंटिमेंट को मजबूत किया है. अभी शेयर बीते महीने के हाई से 0.13 फीसदी अधिक है.
यह भी पढ़ें: 8 स्टॉक जो इस दिवाली आपके पोर्टफोलियो को चमका सकते हैं, एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट से समझाई हर परत
IDFC First Bank Ltd
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 1.33 फीसदी की तेजी आई है. इस उछाल के बाद शेयर के दाम 74.43 रुपये पर पहुंच गया. बीते एक महीने में इसमें 2.49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर ने भी पिछले महीने के हाई 73.99 को पार कर दिया है.
तेजी के पीछे क्या है वजह?
HDFC बैंक ने सितंबर 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें एडवांस में 9 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ 27.69 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि में 15.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 27.11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा. इसके साथ ही CASA जमा में 8.5 फीसदी की तेजी देखी गई है.
दूसरी ओर, Axis बैंक ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसमें नेट एडवांस में 11 फीसदी की वार्षिक वृद्धि के साथ 9.99 लाख करोड़ रुपये और कुल जमा में 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किए गए हैं. बैंक का ROA भी 1.76 फीसदी से सुधरकर 1.84 फीसदी हो गया. इसके अलावा, IDFC फर्स्ट बैंक में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा 24.22 फीसदी हिस्सेदारी लेने के बाद इसने निवेशकों का विश्वास और मजबूत किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.