Bajaj Auto का बड़ा दांव, 7765 करोड़ की डील से हाथ आएगा KTM का कंट्रोल
Bajaj Auto लिमिटेड ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है, जिससे वह माइनॉरिटी निवेशक से मेजॉरिटी हिस्सेदारी का मालिक बन जाएगा. इस निवेश के लिए कंपनी ने 7,765 करोड़ रुपये का कर्ज फंड तैयार किया है. बजाज का लक्ष्य KTM की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है.
Bajaj Auto: बजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया कि वह ऑस्ट्रिया की आर्थिक रूप से संकट में फंसी बाइक बनाने वाली कंपनी KTM में बहुमत हिस्सेदारी लेने की योजना बना रहा है. यह निवेश Bajaj Auto International Holdings BV (BAIHBV) के जरिए किया जाएगा. इस निवेश के लिए कंपनी ने 800 मिलियन यूरो करीब 7,765 करोड़ रुपये का कर्ज फंड तैयार किया है. इस कदम के बाद बजाज KTM में माइनोरिटी निवेशक से मेजॉरिटी हिस्सेदारी का मालिक बन जाएगा.
कंपनी ने कहा कि वह भारत में चल रही KTM की गतिविधियों को और तेज गति से आगे बढ़ाएगी. बजाज ये कदम इसलिए उठा रही है ताकि KTM का नियंत्रण उसके हाथ आ सके. KTM दुनिया की प्रमुख हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक मानी जाती है.
अब तक KTM में कितनी हिस्सेदारी
फिलहाल इस डील से पहले, बजाज की KTM में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी इस तरह से थी: Bajaj की सहायक कंपनी BAIHBV के पास Pierer Bajaj AG (PBAG) में 49.9% हिस्सा है. इस PBAG में बाकी हिस्सेदारी Pierer Industrie AG के पास है, जो व्यवसायी Stefan Pierer के स्वामित्व में है. PBAG की सब्सिडियरी Pierer Mobility AG (PMAG) है, जो KTM AG की होल्डिंग कंपनी है. यानी इस डील से पहले बजाज का KTM/PMAG में कुल मिलाकर 37.5% हिस्सा था.
KTM AG ऑफ-रोड और स्ट्रीट मोटरसाइकिल्स बनाती है जो KTM, Husqvarna और GASGAS जैसे ब्रांड्स के तहत बेची जाती हैं. बजाज ने बताया कि जैसे ही रेगुलेटरी मंजूरी मिलेगी, वो KTM के बोर्ड और गवर्नेंस फ्रेमवर्क को फिर से बनाना शुरू करेगा.
आगे क्या बदलेगा?
इस बदलाव के साथ बजाज KTM को फिर से गति देना चाहता है, कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत बनाना चाहता है और साथ ही नए पार्टनरशिप्स और सहयोग की संभावनाएं तलाशेगा ताकि एक मजबूत, टिकाऊ और प्रतिस्पर्धी बिजनेस तैयार किया जा सके.
कंपनी ने कहा कि बजाज की इस बड़ी भूमिका से तीन बड़े फायदे मिल सकते हैं- ग्लोबल ग्रोथ, ब्रांड की नई ऊंचाइयां, और टेक्नोलॉजी में लीडरशिप की दिशा.