एक बिटक्वॉइन में मिल जाएगा किलो भर सोना, कीमतें 1.10 लाख डॉलर के पार, बन गया नया रिकॉर्ड

क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. निवेशकों और विश्लेषकों की नजरें अब उस डिजिटल एसेट पर हैं, जिसने हाल ही में बाजार में एक नया संकेत भेजा है. कुछ अहम नीतिगत घटनाएं और बड़े निवेशकों की गतिविधियां इसकी दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

एक बिटक्वॉइन में मिल जाएगा किलो भर सोना Image Credit: FreePik

Bitcoin Price: दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन ने आज फिर नया इतिहास रच दिया है. बिटक्वॉइन की कीमत आज यानी गुरुवार को 1.10 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. एशियाई बाजार में शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 2.2 फीसदी के रफ्तार के साथ 110,707 डॉलर तक पहुंच गई थी. इंडियन करेंसी यह कीमत करीब 94,83,145 रुपये बैठती है. यानी अगर आपके पास एक बिटकॉइन हो तो आप एक किलो सोना खरीद सकते हैं. लगातार सुस्त रफ्तार से चढ़ते इस डिजिटल एसेट ने निवेशकों को एक बार फिर उम्मीद की नई किरण दिखाई है. खास बात यह है कि इस तेजी के पीछे सिर्फ ट्रेडिंग नहीं बल्कि गहरी रणनीतियां और नियामकीय संकेत भी हैं.

US सीनेट में स्टेबलकॉइन बिल से बढ़ा भरोसा

बिटकॉइन की इस रैली में सबसे बड़ी भूमिका अमेरिका में स्टेबलकॉइन को लेकर प्रस्तावित बिल की है, जिसे सीनेट में आगे बढ़ाया गया है. इस बिल ने बाजार में यह उम्मीद जगा दी है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री को जल्द ही स्पष्ट रेगुलेटरी ढांचा मिल सकता है. इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और संस्थागत पूंजी का प्रवाह बढ़ा है.

माइकल सैलर की रणनीति और बड़ी कंपनियों की खरीदारी

माइकल सैलर की कंपनी ‘Strategy’ ने अब तक 50 अरब डॉलर से ज्यादा के बिटकॉइन खरीदकर बाजार में एक तरह की डिजिटल-होल्डिंग्स की लहर खड़ी कर दी है. इसके अलावा कई स्मॉल-कैप कंपनियां और नए पब्लिक फर्म भी SPAC और PIPE जैसे फाइनेंसिंग मॉडल के जरिए बिटकॉइन खरीद रही हैं. इन कंपनियों में Cantor Fitzgerald की एक सहयोगी, Tether Holdings और SoftBank के साथ मिलकर बनाई गई Twenty One Capital प्रमुख नाम है. बड़ी कंपनियों के इन फैसलों के देखते हुए भी लोगों ने इस एसेट में तेजी से खरीदारी करनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, FMCG और IT के शेयर गिरे, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील उछले

डेरिवेटिव बाजार

इन कारकों के अलावा Deribit जैसे एक्सचेंजों पर 27 जून की एक्सपायरी के लिए 1.10 लाख, 1.20 लाख और 3 लाख डॉलर की कॉल्स में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखा गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि ट्रेडर्स आने वाले महीनों में बिटकॉइन में और उछाल की उम्मीद कर रहे हैं.