बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, FMCG और IT के शेयर गिरे, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील उछले

22 मई के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. बिकवाली ऐसी रही की सेंसेक्स के महज 2 शेयरों में तेजी रही थी, और 28 में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,920 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 200 अंक फिसलकर 24,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज बाजार की शुरुआत भारी बिकवाली के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,920 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 200 अंक फिसलकर 24,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में, 2 में तेजी और 28 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली FMCG और IT में देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( निफ्टी के महज 5 शेयरों में तेजी)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (% में)
INDUSINDBK750.00788.60725.80769.95785.552.03
ADANIPORTS1,380.101,408.001,380.101,384.601,397.700.95
JIOFIN274.45277.35273.70274.35275.650.47
TATASTEEL160.98162.80160.36161.64162.150.32
ADANIENT2,500.402,519.002,490.802,500.402,503.300.12
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( पावरग्रिड, टेक महिन्द्रा में सबसे ज्यादा बिकवाली)

शेयरओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (% में)
POWERGRID295.90296.35287.70296.15287.90-2.79
TECHM1,589.701,589.701,558.001,598.201,562.10-2.26
HCLTECH1,638.401,638.501,615.501,652.001,616.50-2.15
NESTLEIND2,385.002,385.002,346.502,392.602,347.60-1.88
SHRIRAMFIN652.00654.70645.30658.00646.30-1.78
सोर्स-NSE, समय-9:35 AM

सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में बिकवाली ( अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील को छोड़कर सभी शेयर फिसले)

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

  • आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
  • गिफ्ट निफ्टी में 85 अंकों की कमजोरी देखी गई.
  • जापान के निक्केई में 331 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 1.34 फीसदी की बिकवाली देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 178 अंकों की गिरावट देखी गई.

FIIs और DIIs दोनों ने की खरीदारी

21 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 13,355.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,154.12 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 10,555.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,872.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान इन दोनों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी.

कल बाजार में रही तेजी

21 मई को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 130 अंक उछलकर 24,813 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 ऊपर बंद हुए और 6 गिरावट के साथ बंद हुए थे. बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा सहित कुल 8 शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी रही थी.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट रही थी. NSE के रियल्टी इंडेक्स में 1.72 फीसदी, फार्मा में 1.25 फीसदी, ऑटो में 0.72 फीसदी और IT में 0.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.49 फीसदी की गिरावट नजर आई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.