बॉलीवुड से स्कॉटलैंड तक: विवेक ओबेरॉय ने शुरू की खास शराब ब्रांड में साझेदारी, जानिए क्यों है ये पॉपुलर
भारत और स्कॉटलैंड की दो अनोखी विरासतें अब एक दिलचस्प साझेदारी में जुड़ चुकी हैं. एक बॉलीवुड अभिनेता की नई व्यावसायिक चाल ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. यह खबर चाय, शराब, और लग्जरी का ऐसा संगम है, जो बेहतरीन है.

भारतीय चाय की खुशबू अब स्कॉटलैंड की ठंडी वादियों में भी महसूस होगी. बॉलीवुड अभिनेता और उद्यमी डॉ. विवेक आनंद ओबेरॉय ने एक अनोखे व्यापारिक साझेदारी के तहत स्कॉटलैंड के प्रीमियम स्पिरिट ब्रांड रटलैंड स्क्वेयर स्पिरिट्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. यह ब्रांड अपनी असम की दुर्लभ ऊलॉन्ग वाइट टी से बनी इनफ्यूज्ड जिन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है.
भारत की चाय और स्कॉटलैंड की शराब का मिलन
रटलैंड स्क्वेयर स्पिरिट्स की विशेषता इसकी अनोखी अवधारणा है. जहां असम की प्राचीन चाय परंपरा को स्कॉटलैंड की विश्वविख्यात शराब निर्माण तकनीक से जोड़ा गया है. ब्रांड की जिन में इस्तेमाल होने वाली चाय डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और शिवसागर जैसे क्षेत्रों से आती है, जो भारत के कुल चाय उत्पादन का लगभग 50 फीसदी योगदान देते हैं. इस तरह की फ्यूजन अपने आप में अनोखा है.
इस साझेदारी का अगला बड़ा पड़ाव है एडिनबरा में बनने वाला एक लक्जरी नेट-जीरो होटल, जिसमें स्कॉटलैंड का पहला आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर और यूरोप का पहला हाइड्रोजन-चालित होटल शामिल होगा.
यह भी पढ़ें: चीन को टक्कर देने उतरे अंबानी! तगड़ा है ये प्लान, जल्द शुरू होगी इसके लिए बड़ी फैक्ट्री
डील पर बात करते हुए डॉ. विवेक ओबेरॉय ने कहा, “यह साझेदारी भारत और स्कॉटलैंड की दो समृद्ध विरासतों को जोड़ने का माध्यम है. हमारी सोच विलासिता को सिर्फ भोग से नहीं, बल्कि उद्देश्य और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी से परिभाषित करने की है.” वहीं रटलैंड स्क्वेयर के संस्थापक निशांत शर्मा और निदेशक वीणु शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी केवल निवेश नहीं, बल्कि साझा मूल्यों का प्रतीक है.
Latest Stories

IndusInd Bank Fraud: सेबी की जांच के बाद टूटी प्रमोटर्स की नींद, किया फोरेंसिक जांच का वादा

अडानी ग्रुप का EBITDA रिकॉर्ड 90,000 करोड़ के स्तर पर पहुंचा, कर्ज चुकाने के लिए भी उपलब्ध है नकदी

Ola-Rapido पर मंडराया खतरा! सरकार ने शुरू की जांच; ‘पहले टिप दो’ पर लगेगी लगाम
