Bajaj Broking Report: गिरावट की गर्मी में इन AC Stocks पर लगाएं पैसा, मिलेगी मुनाफे की ठंडक

Share Market में जहां गिरावट की गर्मी से निवेशकों के पसीने छूटे हुए हैं. वहीं, मौसम भी अब रुख बदल रहा है. 2025 का फरवरी महीना अब तक का सबसे गर्म साबित हुआ है. इस गर्मी का सबसे ज्यादा फायदा आने वाले दिनों में एयर कंडीशनर (AC) मैन्युफैक्चरर्स को मिलना तय है. Bajaj Broking ने इसके लिए दो स्टॉक्स को रिकमंड किया है. जानते हैं, कौनसे हैं ये स्टॉक और क्या है टार्गेट प्राइस?

वोल्टास और पीजीईएल में आएगी तेजी. Image Credit: freepik

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक मार्च से मई 2025 के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. तापमान में होने वाली इस बढ़ोतरी के चलते AC की डिमांड में तगड़ी तेजी की संभावना है. इसे लेकर Bajaj Broking ने ‘Stay Cool Invest Smart’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है. Stock Recommendation Report में बजाज ने दो कंपनियेां के शेयर करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर खरीदने की सलाह दी है. जानते हैं कौनसे ये स्टॉक और बजाज ने इन्हें क्यों रिकमंड किया है?

क्यों किया है Recommend?

Bajaj Broking की रिपोर्ट के मुताबिक AC की बढ़ती मांग के बावजूद सप्लाई चेन की चुनौतियों के चलते AC बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक ट्रेंड में रह सकते हैं. खासतौर पर आने वाले दिनों में भारत में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की आपूर्ति में बड़ी कमी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चीन और वियतनाम के 50 से ज्यादा कंपोनेंट सप्लायर्स को मंजूरी देने से मना कर दिया है. भले ही यह फैसला घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए है. लेकिन, जरूरी कंपोनेंट्स की आपूर्ति प्रभावित होने से उत्पादन घट सकता है.

वोल्टास पर लगाएं दांव

वोल्टास एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण और सेवाएं देता है. पश्चिमी एशिया और सिंगापुर सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी ईपीसी के तौर पर भी काम करती है. Room AC सेग्मेंट में 20.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ कंपनी मार्केट लीडर है. बजाज ब्रोकिंग ने वोल्टास को 1370 से 1410 रुपये के बीच खरीदने और 6 महीने के भीतर 14% अपसाइड 1590 रुपये की टार्गेट प्राइस लेकर चलने के लिए कहा है.

वोल्टास को क्यों खरीदें?

Bajaj Broking ने वोल्टास का टेक्निकल एनालिसिस करते हुए बताया है कि स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए 200 वीक के ईएमए पर बेस बनाने के बाद ऊपर की तरफ चलना शुरू कर रहा है. पिछली रैली (808-1944) के 61.8% रिट्रेसमेंट के बाद फिलहाल, स्टॉक में एंट्री का अच्छा मौका है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले महीनों में स्टॉक 1590 के स्तर तक बढ़ सकता है.

पीजी इलेक्ट्रोनिक्स

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PGEL) को को भी बजाज ब्रोकिंग ने रिकमंड किया है. पीजीईएल मूल डिजाइन विनिर्माण (ओडीएम), मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) और प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में स्पेशलाइजेशन रखती है. कंपनी भारत सहित दुनिया के 50 प्रमुख ब्रांडों को अपनी सेवाएं देती है. Bajaj Broking ने इसके शेयर 830 से 860 रुपये के बीच खरीदने और 6 महीने में 16 फीसदी अपसाइड 980 रुपये का टार्गेट लेकर चलने को कहा है.

क्यों करें खरीदारी

बजाज ब्रोकिंग ने PGEL के टेक्निकल एनालिसिस में बताया है कि स्टॉक ने गिरती हुई सप्लाई लाइन पर एक अपसाइड ब्रेकआउट बनाया है, जो पिछले 2 महीनों के हाई से से जुड़ता है. इस तरह एंट्री के लिए यह अच्छा अवसर है. इसके अलावा यह स्टॉक हाल ही में 20 वीक के ईएमए से ऊपर बेस फॉर्मेशन बनाकर पिछले ब्रेकआउट के बाद पलट गया है, जो पॉजिटिव वैल्यू स्ट्रक्चर को दिखाता है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में स्टॉक 980 के स्तर की ओर बढ़ेगा, जो कि पिछले ब्रेकडाउन और अब तक की पूरी गिरावट (1054-597) का 80% रिट्रेसमेंट होगा.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

प्रोडक्शन में बूम के साथ चमक सकते हैं ये 5 डिफेंस स्टॉक, 5 साल में दिया 3000% तक का बंपर रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

Indigo Paints से लेकर Apollo तक… इन 89 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड, बोनस की भी मिलेगी सौगात; चेक करें पूरी लिस्ट

Waaree Technologies, Ola और Vi समेत इन 10 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा किया आधा, एक साल में 68 फीसदी तक टूटे शेयर

S&P Global ने SBI, एक्सिस बैंक सहित 7 बैंकों की बढ़ाई रेटिंग, एक ने 5 साल में दिया 960% रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट

Q1FY26 में Airtel और Jio की जोरदार टक्कर! रेवेन्यू, प्रॉफिट और डेटा खपत में दिखी मजबूत बढ़त, जानें कौन आगे?

ISRO, Vedanta और Cochin Shipyard हैं क्लाइंट्स, अब कंपनी देने जा रही है 50 रुपये का डिविडेंड, शेयर प्राइस है महज ₹23