Bajaj vs Jio Financial: किसकी ग्रोथ है ज्यादा तेज, किसने दिया मुनाफा ताबड़तोड़, कौन है फाइनेंस का असली उस्ताद?
Bajaj Finance और Jio Financial Services – दोनों ही दिग्गज कंपनियों ने अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट्स पेश की हैं. एक तरफ पुरानी साख, दूसरी तरफ नया डिजिटल गेमप्लान. लेकिन असली सवाल है कि निवेशक किस कंपनी पर करें भरोसा? आगे जानिए ग्रोथ, इनकम और टेक्नोलॉजी की टक्कर में कौन भारी.
Bajaj Finance vs Jio Financial: बाजार में निवेशकों की नजरें हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहती हैं जहां ग्रोथ और इनोवेशन दोनों का तड़का मिले. ऐसे ही दो दिग्गज इस वक्त हॉट चर्चा का विषय बने हुए हैं- Bajaj Finance और Jio Financial Services.
दोनों कंपनियों ने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें धमाकेदार ग्रोथ के साथ कुछ नई दिशा भी नजर आई है. सवाल यह है कि निवेश के लिहाज से इन दोनों में कौन कहां जीत रहा है? आइए, आंकड़ों और बिजनेस इनसाइट्स के साथ करते हैं इनकों कंपेयर करते हैं.
मजबूत मुनाफा और आय में ग्रोथ
Bajaj Finance ने Q1FY26 में 20 फीसदी ग्रोथ के साथ 4,699 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,912 करोड़ था. कंपनी की कुल आय 21 फीसदी बढ़कर 12,610 करोड़ रुपये पर रही.
Jio Financial Services (JFSL) की बात करें तो कंपनी ने 4% की ग्रोथ के साथ 325 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. कुल इनकम 48 फीसदी बढ़कर 619 करोड़ रुपये पहुंची है, जबकि नेट इनकम फ्रॉम बिजनेस लगभग चार गुना बढ़ी है, जो टोटल नेट इनकम का करीब 40 फीसदी हिस्सा है.
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) और कस्टमर फ्रेंचाइज
Bajaj Finance का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25 फीसदी बढ़कर 4.42 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ग्राहक फ्रेंचाइज 21 फीसदी बढ़कर 10.65 करोड़ हो गई. Q1 में कंपनी ने 1.34 करोड़ नए लोन बुक किए, जो पिछले साल की समान अवधि से 23 फीसदी ज्यादा है.
Jio Financial की JioBlackRock AMC का AUM तीन दिन के NFO में ही 17,800 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं Jio Credit Ltd (JCL) का AUM 11,665 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल महज 217 करोड़ रुपये था. Jio Payments Bank के पास अब 2.58 मिलियन ग्राहक हैं.
बिजनेस मॉडल, किसका दमदार?
Bajaj Finance NBFC और हाउसिंग फाइनेंस में हर स्तर पर पैर पसारे हुए है, mortgage, MSME, दो-तीन पहिया फाइनेंस, कंज्यूमर लोन लगभग सभी वित्तीय सेक्टर में. कंपनी का डिपॉजिट बुक एक साल में 15 फीसदी बढ़कर 72,109 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो फंडिंग के लिहाज से मजबूत बैकअप देता है.
Jio Financial Services डिजिटल-फर्स्ट मॉडल पर आधारित है. निवेश (AMC), लोन, पेमेंट्स बैंक, बीमा ब्रोकिंग, डिजिटल फाइनेंस ऐप एक कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल ईकोसिस्टम की दिशा में तेज ग्रोथ.
Jio Financial Services (JFSL) ने पहली तिमाही में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने Q1 FY26 के दौरान State Bank of India की JPBL (Jio Payments Bank Limited) में बची हुई 14.96% हिस्सेदारी करीब 105 करोड़ रुपए में खरीद ली. इस डील के बाद अब Jio Payments Bank पूरी तरह से JFSL की सहायक कंपनी बन गई है. 30 जून 2025 तक Jio Payments Bank के पास 25.8 लाख ग्राहक और 358 करोड़ रुपए का डिपॉजिट बेस दर्ज हुआ है, जो कंपनी की बढ़ती पकड़ और उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाता है.
एसेट क्वालिटी और रिस्क
Bajaj Finance के ग्रॉस NPA और नेट NPA क्रमश: 1.03% और 0.50% रहे, साथ ही प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 52 फीसदी रहा, यानी कंपनी का रिस्क मैनेजमेंट बढ़िया है.
Jio Financial ने भी लोन बुक को ‘क्रेडिट-कॉन्शस अप्रोच’ के तहत ग्रो किया है, फिलहाल उसका NPA डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है, पर कंपनी ने मजबूत एसेट क्वालिटी और रिस्क-कैलिब्रेटेड ग्रोथ पर जोर दिया है.
नई स्ट्रैटजी और टेक्नोलॉजी
Bajaj Finance ने अपने बिजनेस में टेक्नोलॉजी की मदद से फास्ट डिजिटल ट्रांजैक्शन, AI एनालिटिक्स और मल्टीप्रॉडक्ट ऑटोमेशन को अपनाया है.
Jio Financial ने ‘सिंगल कस्टमर व्यू’, AI-बेस्ड पर्सनलाइजेशन और JioFinance ऐप के जरिए यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग, लोन, निवेश, बीमा, सारी सेवाएं देने की दिशा में चौतरफा इनोवेशन किया है. JioBlackRock की पार्टनरशिप से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा दांव है.
किसके शेयरों में ज्यादा दम?
शुक्रवार यानी 25 जुलाई को बजाज फाइनेंस कंपनी के शेयर 913 रुपये पर बंद हुए. 52 वीक का हाई/लो 978.80 रुपये और 642.50 रुपये है. बीते पांच साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 5,67,768 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें: EV से ताल्लुक रखने वाली ये 5 कंपनियां चुपचाप बढ़ा रही हैं बाजार, भारी भरकम है ऑर्डर बुक; रिटर्न भी दमदार
वहीं Jio Financial Services की बात करें को शुक्रवार को इसके शेयर 311 रुपये पर बंद हुए थे. अगस्त 2023 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने अब तक निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 वीक का हाई/लो 363 रुपये और 198.65 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,97,682 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.