LIC ने पोर्टफोलियो में किया बड़ा उलटफेर, HAL और BEL में की खरीदारी; Suzlon, Vedanta और Reliance Power से झाड़ा पल्ला
LIC ने जून तिमाही में अपने 15.5 लाख करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है. HAL, BEL, Mazagon Dock जैसी डिफेंस कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई, जबकि Suzlon, Vedanta और रिलायंस पावर जैसे शेयरों से दूरी बनाई गई है. टेक और फाइनेंस सेक्टर में Infosys, HCL और Jio Financial में भी निवेश बढ़ाया गया है. वहीं, Hero MotoCorp, Divis Labs और Airtel जैसे कई बड़े शेयरों में हिस्सेदारी घटाई गई है. जानिए LIC ने कहां दांव खेला और कहां कटौती की है.
LIC Portfolio: भारत की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशकों में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) भी शामिल है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस बात पर भी रहती है कि LIC कहां-कहां निवेश कर रही है. LIC ने जून तिमाही में अपने 15.5 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी ने 81 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जबकि चार PSU डिफेंस शेयरों में निवेश बढ़ाया है. इस रणनीतिक फेरबदल में LIC ने Suzlon Energy, रिलायंस पावर और Vedanta जैसे रिटेल निवेशकों के पसंदीदा शेयरों से कदम पीछे खींचे हैं. ACE इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, LIC के वर्तमान पोर्टफोलियो में अब 277 शेयरों की सूची है. तो चलिए आपको बताते हैं कि LIC ने कहां निवेश बढ़ाया है और कहां कम किया है.
डिफेंस कंपनियों पर बड़ा दांव
LIC ने डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने Mazagon Dock (3.27 फीसदी, 3,857 करोड़ रुपये) में नई हिस्सेदारी ली है. साथ ही Cochin Shipyard में अपनी हिस्सेदारी 13 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.05 फीसदी, Bharat Electronics में 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 1.99 फीसदी और HAL में 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 2.77 फीसदी कर दी है.
पिछले 6 महीनों में डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. Nifty डिफेंस इंडेक्स 34 फीसदी चढ़ा है, जबकि GRSE जैसी कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया है. 13 जनवरी 2025 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 1371 रुपये था, जो वहीं शुक्रवार को 2574.40 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान इसके शेयर 87 फीसदी उछल चुके हैं.
टेक और फाइनेंस कंपनियों में बढ़ाया निवेश
LIC ने डिफेंस सेक्टर के अलावा टेक और फाइनेंशियल कंपनियों में भी पैसा लगाया है. कंपनी ने Infosys में 43 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 10.88 फीसदी (63,400 करोड़ रुपये) और HCL Technologies में 48 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.31 फीसदी (21,900 करोड़ रुपये) हिस्सेदारी हासिल की है. साथ ही, LIC ने Jio Financial Services में अपनी हिस्सेदारी 55 बेसिस प्वाइंट (6.68 फीसदी) और Tata Motors में (74 बेसिस प्वाइंट, 3.89 फीसदी) में भी निवेश बढ़ाया है.
LIC ने बैंकिंग सेक्टर में भी बदलाव किए हैं. उसने HDFC Bank में 30 बेसिस प्वाइंट की गिरावट (5.45 फीसदी) और ICICI Bank में (42 बेसिस प्वाइंट, 6.38 फीसदी) जैसे प्राइवेट बैंकों में निवेश कम किया है. वहीं, Bank of Baroda 61 बेसिस प्वाइंट (7.51 फीसदी) और Canara Bank में (13 बेसिस प्वाइंट, 5.85 फीसदी) जैसे सरकारी बैंकों में पैसा बढ़ाया है.
छोटे निवेशकों के पसंदीदा शेयरों में की कटौती
LIC ने रिटेल निवेशकों के चहेते कुछ शेयरों से पैसा निकाल लिया है. इसमें रिलायंस पावर में 13 बेसिस प्वाइंट कटौती (2.43 फीसदी), Vedanta में 21 बेसिस प्वाइंट (6.69 फीसदी) और Suzlon Energy (1 बेसिस प्वाइंट) जैसे शेयर शामिल हैं, जिनमें LIC ने अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. ये वो शेयर हैं जो छोटे निवेशकों को खूब पसंद आते हैं.
सबसे ज्यादा कटौती Hero MotoCorp में देखने को मिली, जहां LIC ने अपनी हिस्सेदारी 531 बेसिस प्वाइंट घटाकर 6.53 फीसदी कर दी. इसके अलावा Navin Fluorine, Divis Labs, Marico, Apollo Hospitals जैसी कंपनियों में भी LIC ने निवेश कम किया है. LIC ने अपने पोर्टफोलियो से Eicher Motors, JSW Energy, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel और SBI जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी कम कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: भरभरा कर गिरा इस IPO का GMP, 30 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका; जानें फायदा-नुकसान का गणित
LIC के सबसे बड़े निवेश
LIC का सबसे बड़ा निवेश Reliance Industries में है, जहां उसने 1.3 लाख करोड़ रुपये (6.93 फीसदी हिस्सेदारी) लगाए हैं, जिसमें 19 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. ITC दूसरे नंबर पर है, जहां LIC का 82,200 करोड़ रुपये (15.8 फीसदी हिस्सेदारी) का निवेश है.
इन दोनों कंपनियों में LIC ने अपनी हिस्सेदारी थोड़ी और बढ़ा दी है. LIC के पोर्टफोलियो का 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हिस्सा सिर्फ टॉप 10 कंपनियों में लगा है. इनमें HDFC Bank (68,600 करोड़), SBI (66,300 करोड़) और L&T (64,100 करोड़) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.