Royal Enfield अपने निवेशकों पर बरसाएगी पैसा, अगले हफ्ते देगी डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अपने शेयरधारकों को इस हफ्ते 7000 फीसदी डिविडेंड देगी. कंपनी ने 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास इस तारीख तक आयशर मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि यह डिविडेंड 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए है.
Dividend stock: रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स अपने शेयरधारकों को इस हफ्ते 7000 फीसदी डिविडेंड देगी. इसका मतलब है कि कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड देगी. यह डिविडेंड कंपनी के चौथे तिमाही नतीजों (Q4 FY2025) में घोषित किया गया था. कंपनी का हर शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू का है, इसलिए 70 रुपये का डिविडेंड 7000 फीसदी बनता है.
आयशर मोटर्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2025
कंपनी ने 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास इस तारीख तक आयशर मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि यह डिविडेंड 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए है. यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा, जो 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में होगा. यह बैठक 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को होगी. कंपनी ने बताया कि 70 रुपये का डिविडेंड AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को दिया जाएगा. यानी, डिविडेंड 21 सितंबर 2025 से पहले शेयरधारकों के खाते में पहुंच जाएगा.
आयशर मोटर्स का डिविडेंड इतिहास
आयशर मोटर्स पहले भी अपने शेयरधारकों को अच्छा डिविडेंड देती रही है. अगस्त 2024 में कंपनी ने हर शेयर पर 51 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2023 में 37 रुपये, 2022 में 21 रुपये और 2021 में 17 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था. अगर आपके पास आयशर मोटर्स के शेयर हैं, तो 1 अगस्त 2025 तक इन्हें अपने पास रखें ताकि आपको 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिल सके. यह डिविडेंड 21 सितंबर 2025 से पहले आपके खाते में आ जाएगा.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.