RIL की डगमगाती चाल से हिला बाजार! HUL से लेकर Infosys तक सब डूबे, ये 4 टॉप कंपनियां रहीं फायदे में
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जो हुआ, उसने कई दिग्गज कंपनियों की हालत पतली कर दी. कुछ को नुकसान हुआ, तो कुछ ने मुनाफा कमाया. एक नामचीन कंपनी को सबसे बड़ा झटका लगा है. जानिए बाजार की इस हलचल के पीछे का असली कारण और किसका क्या हुआ.
Mcap of top-10 most valued firms: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का सीधा असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू पर पड़ा है. टॉप-10 में शामिल छह दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 2.22 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. कमजोर वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और आगामी व्यापार समझौतों को लेकर अनिश्चितता के चलते बाजार लगातार चौथे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ.
सबसे बड़ा झटका रिलायंस को
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये घटकर 18.83 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. अकेले रिलायंस ने टॉप-10 कंपनियों की कुल वैल्यू में गिरावट का आधे से ज्यादा हिस्सा झेला.
इसके अलावा, TCS का मूल्यांकन ₹20,080 करोड़ घटकर ₹11.34 लाख करोड़ रह गया, जबकि इंफोसिस को ₹29,474 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹6.29 लाख करोड़ रह गया. LIC की वैल्यू ₹23,086 करोड़ गिरकर ₹5.60 लाख करोड़ पर आ गई. बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी क्रमश: ₹17,524 करोड़ और ₹17,339 करोड़ का नुकसान हुआ.
चार कंपनियों को हुआ फायदा
हालांकि टॉप-10 में शामिल बाकी चार कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला. HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,161 करोड़ बढ़कर 15.38 लाख करोड़ रुपये हो गया. ICICI बैंक की वैल्यू ₹35,814 करोड़ बढ़कर ₹10.53 लाख करोड़ पहुंच गई. भारती एयरटेल को ₹20,841 करोड़ और SBI को ₹9,685 करोड़ का फायदा हुआ.
यह भी पढ़ें: PC Jeweller का गेमचेंजर कदम! एक प्लान से चुका दिया 52 फीसदी कर्ज, बढ़ने लगे हैं अब शेयर के दाम
विश्लेषकों का मानना है कि अभी विदेशी निवेशकों के रुख, डॉलर की चाल और वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. वहीं, 1 अगस्त की व्यापार डील डेडलाइन से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना सकते हैं. फिलहाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, उसके बाद HDFC बैंक और TCS का स्थान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.