Stock Market holiday: अगस्त 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट भी अगस्त 2025 में दो दिन बंद रहेंगे. अगस्त 2025 में शेयर बाजार 15 और 27 तारीख को छुट्टी की वजह से बंद रहेगा. इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी ट्रेडिंग नहीं होगी. कुल 10 दिन बाजार बंद रहेगा.
Stock Market holiday: अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी होंगी. कुल मिलाकर, अगस्त में 10 दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. 25 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भारी गिरावट आई. मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. NSE के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, अगस्त 2025 में दो छुट्टियां होंगी.
अगस्त 2025 में छुट्टियां इस प्रकार है-
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
इसके अलावा, साल 2025 में और भी कुछ छुट्टियां होंगी, जैसे:
- 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
- 21 अक्टूबर: दिवाली लक्ष्मी पूजन
- 22 अक्टूबर: बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर: प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
- 25 दिसंबर: क्रिसमस
कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट की छुट्टियां
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट भी अगस्त 2025 में दो दिन बंद रहेंगे.
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
अगस्त 2025 में शेयर बाजार 15 और 27 तारीख को छुट्टी की वजह से बंद रहेगा. इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी ट्रेडिंग नहीं होगी. कुल 10 दिन बाजार बंद रहेगा. निवेशकों को इन छुट्टियों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अपनी ट्रेडिंग प्लानिंग अच्छे से कर सकें. साथ ही, हाल की बाजार गिरावट को देखते हुए सावधानी से निवेश करना जरूरी है.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.