ACME Solar Holdings Q1 results: इस एनर्जी कंपनी ने भरी ग्रोथ की उड़ान, मुनाफा 9319 फीसदी बढ़ा; कर्ज में भी भारी कमी

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने जुलाई 2025 में अपनी तिमाही नतीजे घोषित किए. कंपनी का मुनाफा (PAT) 9,319 फीसदी बढ़कर 131 करोड़ रुपये पहुंच गया. कुल आय 71.8 फीसदी बढ़कर 584 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 340 करोड़ रुपये थी. यह बढ़ोतरी नए प्रोजेक्ट्स और बेहतर कामकाज के कारण हुई.

ACME Solar Holdings Limited Image Credit: Money 9 Live

ACME Solar Holdings Limited: ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपनी तिमाही नतीजे घोषित किए. उसकी कमाई में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और EBITDA 531 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफा (PAT) 9,319 फीसदी बढ़कर 131 करोड़ रुपये पहुंच गया. कुल आय 71.8 फीसदी बढ़कर 584 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 340 करोड़ रुपये थी. यह बढ़ोतरी नए प्रोजेक्ट्स और बेहतर कामकाज के कारण हुई.

कंपनी ने 350 मेगावाट (MW) के प्रोजेक्ट्स शुरू किए, जिसमें गुजरात में 50 MW का पहला विंड प्रोजेक्ट भी शामिल है. अब कंपनी के पास 2,890 MW की ऑपरेशनल क्षमता है, जो पिछले साल से 115.7 फीसदी ज्यादा है. ACME ने 550 MWh के बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए NHPC के साथ करार किया और 550 MW के पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) साइन किए. इसमें 250 MW FDRE और 300 MW सोलर शामिल हैं. कंपनी का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) 28.5 फीसदी रहा और बिजली प्रोडक्शन 107.1 फीसदी बढ़कर 1,636 मिलियन यूनिट्स हो गया.

1,072 करोड़ रुपये का चुकाया कर्ज

ACME ने 1,072 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया. इससे ब्याज लागत 95 बेसिस पॉइंट्स कम हुई. चार SECI ISTS प्रोजेक्ट्स (प्रत्येक 300 MW) को CRISIL AA-/Stable रेटिंग मिली. कंपनी ने 3.1 GWh के BESS के लिए ऑर्डर दिए. स्टैंडअलोन आधार पर, आय 364 करोड़ रुपये और EBITDA 61 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 16.8 फीसदी मार्जिन था.

कंपनी का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो सालाना 2,000-2,050 करोड़ रुपये का EBITDA देगा. इसमें 14.5 फीसदी ROCE होगा. निर्माणाधीन पोर्टफोलियो में 4,080 MW और 550 MWh BESS शामिल हैं. कुल 6,970 MW के लिए ग्रिड कनेक्टिविटी और जरूरी उपकरण जैसे पावर कन्वर्जन सिस्टम और विंड टरबाइन के ऑर्डर पूरे हो चुके हैं.

फंडामेंटल्स पर डाले नजर

राजस्थान में 2,250 MW के ऑपरेशनल प्रोजेक्ट्स का CUF 30.3 फीसदी रहा. कंपनी का मार्केट कैप 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर का PE 40.1x, ROE और ROCE 8 फीसदी है. स्टॉक ने 52-सप्ताह के निचले स्तर 167.55 रुपये से 61.22 फीसदी रिटर्न दिया. ACME का पोर्टफोलियो 6,970 MW का है. इसमें सोलर, विंड, हाइब्रिड और स्टोरेज शामिल हैं. 2,890 MW ऑपरेशनल और 4,080 MW निर्माणाधीन हैं. कंपनी के पास 550 MWh स्टोरेज क्षमता भी है. ACME की अपनी EPC और O&M टीमें हैं, जो लागत कम करने और समय पर काम पूरा करने में मदद करती हैं.

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.