₹5 से ₹512 तक का डिविडेंड, 1:20 बोनस और स्टॉक स्प्लिट; इस हफ्ते निवेशकों के लिए दमदार कमाई का मौका

Large-Cap से लेकर Small-Cap कंपनियों तक, इस सप्ताह कई बड़ी कॉर्पोरेट घोषणाएं होने जा रही हैं. निवेशकों को फायदा उठाने के लिए कंपनियों की रिकॉर्ड डेट पर ध्यान देना होगा, जिनमें डिविडेंड, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट शामिल हैं.

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट औ बोनस Image Credit: @AI/Money9live

Dividend Stock Split and Bonus Share: जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन होने जा रहे हैं. निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद खास है क्योंकि बड़ी संख्या में कंपनियों ने डिविडेंड, बोनस शेयर, राइट्स इश्यू, और स्टॉक स्प्लिट की घोषणाएं की हैं. इन सभी लाभों का फायदा उठाने के लिए सबसे जरूरी है कि निवेशक रिकॉर्ड डेट को ध्यान में रखें.

क्या होती है रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट?

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर होने चाहिए ताकि वह डिविडेंड, बोनस, या अन्य कॉर्पोरेट फायदों के लिए एलिजिबल बन सके. लेकिन शेयर बाजार की T+1 सेटलमेंट सिस्टम के मुताबिक, निवेशकों को शेयर एक्स-डेट से एक दिन पहले खरीदने होते हैं. वरना रिकॉर्ड डेट तक शेयर उनके डीमैट खाते में नहीं पहुंचेंगे और वे उस फायदे से वंचित रह सकते हैं.

सोमवार, 28 जुलाई 2025

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

बुधवार, 30 जुलाई 2025

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

यह दिन खास होगा क्योंकि एक साथ कई दिग्गज कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं:

दूसरी कंपनियां:

ये भी पढ़ें- ट्रिलियन में टर्नओवर, करोड़ों का मुनाफा और 5 साल में 4362% रिटर्न; जानिए कौन है ये शेयर बाजार का ‘बॉस’

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.