इन 3 स्मॉल कैप फर्टिलाइजर कंपनियों पर कम कर्ज, रिटर्न भी दमदार, निवेशक रखें नजर
भारत का खाद बाजार तेजी से बढ़ रहा है. साल 2024 में खाद का प्रोडक्शन 45.2 मिलियन टन तक पहुंचा. भारत दुनिया में फल और सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. ऐसे में आइए आज हम तीन छोटी कंपनियों (स्मॉल-कैप) के बारे में बात करेंगे. इसमें शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड और रालिस इंडिया लिमिटेड शामिल है
3 Smallcap Fertiliser Stocks: भारत का खाद और Agricultural Chemicals का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. साल 2032 तक यह 1.38 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. यह हर साल 4.2 फीसदी की दर से बढ़ेगा. साल 2024 में खाद का प्रोडक्शन 45.2 मिलियन टन तक पहुंचा. भारत दुनिया में फल और सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. ऐसे में आइए आज हम तीन छोटी कंपनियों (स्मॉल-कैप) के बारे में बात करेंगे, जो खाद और Agricultural Chemicals बनाती हैं और जिनका कर्ज बहुत कम है.
शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड (Sharda Cropchem Limited)
शारदा क्रॉपकेम फसलों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए केमिकल बनाती है. यह कंपनी भारत और विदेशों में अपने प्रोडक्ट को बेचती है. इसके अलावा, यह पानी साफ करने, food industry और अन्य इंडस्ट्रीयल कामों के लिए रसायन भी बनाती है. कंपनी का ग्लोबल नेटवर्क बहुत मजबूत है. इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 7,980 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 908.55 रुपये पर खुले, जबकि पिछले दिन का बंद भाव 1088.35 रुपये था. शारदा का कर्ज बहुत कम, केवल 8 करोड़ रुपये है. वहीं मार्च 2024 में इसकी इनकम 1,829 करोड़ रुपये थी. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0 है, यानी यह कंपनी कर्ज पर बिल्कुल निर्भर नहीं है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 271.02 फीसदी का रिटर्न दिया है.
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited)
GSFC एक सरकारी कंपनी है. यह साल 1962 में शुरू हुई. यह खाद और औद्योगिक उत्पाद जैसे प्लास्टिक, सिंथेटिक रबर और कृत्रिम रेशे बनाती है. यह कंपनी नायलॉन-6 बनाने के लिए जरूरी कैप्रोलैक्टम में अग्रणी है. इसकी मार्केट वैल्यू 8,260.44 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 206.95 रुपये पर खुले, जबकि पिछले दिन का बंद भाव 201 रुपये था. मार्च 2024 में इसकी इनकम 1,922 करोड़ रुपये थी. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0 है, यानी यह बिना कर्ज के चल रही है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 234.79 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रालिस इंडिया लिमिटेड (Ralis India Limited)
रालिस इंडिया, टाटा ग्रुप की कंपनी है. यह फसलों के लिए रसायन, पौधों के पोषक तत्व और घरेलू रसायन बनाती है. यह 8,000 से ज्यादा डीलरों और 95,000 रिटेलरों के जरिए भारत के 80 फीसदी जिलों में पहुंचती है और 70 लाख से ज्यादा किसानों की मदद करती है. इसकी मार्केट वैल्यू 7,122 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 364.55 रुपये पर खुले, जबकि पिछले दिन का बंद भाव 357.90 रुपये था. रालिस का कर्ज 63 करोड़ रुपये है, जबकि मार्च 2024 में इसकी इनकम 957 करोड़ रुपये थी. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.03 है, यानी यह बहुत कम कर्ज लेती है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 19.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.