इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस

सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, जाने-माने इंवेस्टर आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 18,65,933 शेयर यानी करीब 1.64 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 7,410 करोड़ रुपये है. इसका ROE 25 फीसदी तथा ROCE 31 फीसदी है.

Ashish Kacholia Image Credit: Money9 Live

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके शेयर Balu Forge Industries पर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है. कंपनी ने कर्नाटक के बेलगावी में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग कैंपस में पूरी तरह देसी तकनीक से बनी ऑटोमेटेड एम्प्टी शेल प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया है. यह कदम कंपनी की लांग टर्म रणनीति और भारत के डिफेंस में आत्मनिर्भरता को मजबूती देने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है. इस शेयर में जाने-माने इंवेस्टर आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 18,65,933 शेयर यानी करीब 1.64 फीसदी हिस्सेदारी है. अभी ये शेयर 52-वीक हाई से 25 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

कंपनी की लॉन्ग-टर्म रणनीति को मिलेगा बूस्ट

नई प्रोडक्शन लाइन Balu Forge की बेलगावी ग्रीनफील्ड फैसिलिटी को पूरी तरह कमर्शियलाइज करने की दिशा में एक अहम कदम है. कंपनी आने वाले समय में इस उत्पादन लाइन की क्षमता को डोमेस्टिक और ग्लोबल, दोनों तरह की डिमांड के लिए बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके अलावा कंपनी कई और हाई-प्रिसिजन प्रोडक्शन लाइनों को स्टेपवाइज तरीके से शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिससे आत्मनिर्भर भारत मिशन में और बड़ी भूमिका निभा सके.

कंपनी के बारे में

1989 में स्थापित Balu Forge Industries Ltd फोर्ज्ड कम्पोनेंट्स के निर्माण में विशेषज्ञ है और 1 किलो से 1,000 किलो तक की रेंज में कम्पोनेंट्स तैयार करती है. कंपनी ऑटोमोटिव, रक्षा, तेल और गैस, मरीन और रेलवे समेत कई सेक्टर्स को सप्लाई करती है. 80 से ज्यादा ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ कंपनी भारत और विदेश दोनों बाजारों में अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है.

शेयरों का हाल

बाजार में Balu Forge का शेयर 10 दिसंबर को हल्की तेजी के साथ 647 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. एक सप्ताह में शेयर ने करीब 2.93 फीसदी की बढ़त दी है, हालांकि पिछले तीन महीनों में यह करीब 2.09 फीसदी गिरा है और एक साल की अवधि में 22.7 फीसदी कमजोर रहा है. फिलहाल यह अपने 52-वीक हाई से लगभग 25.23 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी और शानदार रिटर्न्स

सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, जाने-माने इंवेस्टर आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 18,65,933 शेयर यानी करीब 1.64 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 7,410 करोड़ रुपये है. इसका ROE 25 फीसदी तथा ROCE 31 फीसदी है. पिछले दो वर्षों में स्टॉक ने 175 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पांच वर्षों में इसने करीब 950 फीसदी की जबरदस्त तेजी दिखाई है.

सोर्स-ट्रेंडलाइन

इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.