इस कंपनी ने साइन किया MOU, FIIs ने खरीदे लाखों शेयर, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक; भाव ₹20 से कम
शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 51.90 फीसदी नीचे है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 24.74 रुपये और लो 11 रुपये रहा है. इसका मार्केट कैप 370 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सितंबर 2025 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में 9,74,924 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी जून 2025 तिमाही के 1.68 फीसदी तक बढ़ा दी.
20 रुपये से कम का शेयर Bartronics India एक बार फिर चर्चा में आ गया है. कंपनी ने अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए Shree NagaNarasimha प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक अहम समझौता किया है. इस डील के बाद कंपनी के शेयर फोकस में आ गए हैं. सितंबर 2025 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में 9,74,924 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी जून 2025 तिमाही के 1.68 फीसदी तक बढ़ा दी. हालांकि, शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
MoU के बारे में
इस समझौते के तहत Bartronics India अपनी मजबूत खरीद क्षमता का इस्तेमाल करते हुए किसानों, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन और मंडियों से सीधे कृषि उत्पादों की खरीद करेगी. वहीं Shree NagaNarasimha प्राइवेट लिमिटेड इन उत्पादों की मुख्य ऑफ टेकिंग कंपनी होगी, जो इन्हें क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स और इंस्टीट्यूशनल खरीदारों तक पहुंचाएगी.
कंपनी के कारोबार की झलक
Bartronics डिजिटल बैंकिंग, फाइनेंशियल इनक्लूजन और आइडेंटिटी मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एक जानी मानी कंपनी है. अब एग्रीटेक, ऑटोमेशन और इंटेलिजेंट सिस्टम्स पर फोकस बढ़ाते हुए कंपनी अपने ग्लोबल बिजनेस को भी विस्तार दे रही है. कंपनी एक मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देती है.
शेयर का हाल और निवेशकों की दिलचस्पी
शेयर बाजार में Bartronics का शेयर 17 दिसंबर को 11.9 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 50.90 फीसदी नीचे है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 24.74 रुपये और लो 11 रुपये रहा है. इसका मार्केट कैप 370 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सितंबर 2025 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में 9 लाख 74 हजार 924 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी जून 2025 तिमाही के 1.68 फीसदी तक बढ़ा दी. लंबी अवधि की बात करें तो Bartronics के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में शेयर 2.93 रुपये से बढ़कर 12.01 रुपये तक पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.