Viviana Power समेत इन 5 माइक्रोकैप स्टॉक्स की CAGR 278% तक, 5 साल में दिया 8229% तक का रिटर्न; फंडामेंटल पर डालें नजर

माइक्रोकैप स्टॉक छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो तेजी से बढ़ने की क्षमता रखते हैं. ये कंपनियां बिजली, कपड़ा, वित्त और मर्चेंट बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं. ये बिजली, कपड़ा, वित्त और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं, जो भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए, पांच ऐसी माइक्रोकैप कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्हें आप अपने निवेश की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

शेयर बने मुनाफेदार Image Credit: CANVA

5 Microcap stocks: माइक्रोकैप स्टॉक छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो तेजी से बढ़ने की क्षमता रखते हैं. ये कंपनियां बिजली, कपड़ा, वित्त और मर्चेंट बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं और पिछले तीन सालों में इन्होंने मुनाफा दिखाया है. उनकी नेट प्रॉफिट ग्रोथ (CAGR) 278 फीसदी तक रही है. आइए, पांच ऐसी माइक्रोकैप कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्हें आप अपने निवेश की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

RMC स्विचगियर्स लिमिटेड (RMC Switchgears Limited)

यह कंपनी बिजली से जुड़े उपकरण बनाती है, जैसे मीटर बॉक्स, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, केबल ट्रे, और स्ट्रीट लाइट बॉक्स. यह कंपनी बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट भी लेती है. यह साल 1994 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में है.

कंपनी की ताकत:

यह कंपनी बिजली क्षेत्र में बढ़ती मांग का फायदा उठा रही है. भारत में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन की जरूरत बढ़ रही है, जिससे इस कंपनी को और मौके मिल सकते हैं.

थॉमस स्कॉट लिमिटेड (Thomas Scott Ltd)

थॉमस स्कॉट पुरुषों के लिए कपड़े बनाती और बेचती है, जैसे फॉर्मल, कैजुअल और सेमी-फॉर्मल कपड़े. इसके ब्रांड्स में हैमरस्मिथ, बैंग एंड स्कॉट, इटैलियन गोल्ड और थॉमस स्कॉट शामिल हैं. यह कंपनी साल 2010 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.

कंपनी की ताकत:

कपड़ा उद्योग में लोग स्टाइलिश और अच्छे कपड़ों की मांग कर रहे हैं. थॉमस स्कॉट अपने ब्रांड्स के जरिए इस मांग को पूरा कर रही है, जिससे इसका मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है.

यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया लिमिटेड (Unifinz Capital India Limited)

यूनिफिन्ज एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो नौकरीपेशा लोगों को तुरंत पर्सनल लोन देती है. इसके अलावा, यह “लेंडिंगप्लेट” नाम से एक फिनटेक प्लेटफॉर्म चलाती है. यह कंपनी साल 1982 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

कंपनी की ताकत:

डिजिटल लोन की मांग बढ़ रही है, और यूनिफिन्ज का फिनटेक प्लेटफॉर्म इसे आसान बनाता है. यह कंपनी तेजी से बढ़ रही है और भविष्य में और बेहतर कर सकती है.

विवियाना पावर लिमिटेड (Viviana Power Limited)

विवियाना पावर बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स करती है. यह बिजली लाइनों और सब-स्टेशनों की स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करती है. इसके अलावा, यह अंडरग्राउंड केबलिंग और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी काम करती है. यह कंपनी साल 2014 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में है.

कंपनी की ताकत:

आर्यामन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Aryaman Financial Services Limited)

आर्यामन फाइनेंशियल मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज देती है, जैसे IPO, FPO, राइट्स इश्यू, और M&A सलाह. यह स्टॉक और कमोडिटी ब्रोकिंग, प्राइवेट इक्विटी और कॉरपोरेट फाइनेंस में भी काम करती है. यह कंपनी साल 1994 में शुरू हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.

कंपनी की ताकत:

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डेटा सोर्स: BSE, Trade Brains

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ROE और ROCE में काफी आगे है अडानी ग्रुप के ये 3 स्टॉक्स, 5 साल में दिया 1795% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल

नॉमिनी से लीगल हेयर को सिक्योरिटीज ट्रांसफर करना होगा आसान, SEBI ने बदले नियम; ‘TLH’ कोड से होगा काम

जापान की एजेंसी R&I ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में बढ़ाई, 2025 में तीसरी बार मिला अपग्रेड

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?

गिरते बाजार में भी चमका ये छुटकू स्टॉक, 5 साल में दिया 76000% से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया ₹7.61 करोड़

सीमेंट से होटल तक…इन 5 दिग्गज स्टॉक में मात्र 12 महीने में दिखेगी 20% तेजी; MOWM ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो अभी’