सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?

भारत में रक्षा क्षेत्र लगातार सुर्खियों में है. सरकार के बढ़ते निवेश और आत्मनिर्भर भारत अभियान से इस सेक्टर की कई कंपनियों को नई रफ्तार मिल रही है. ऐसे समय में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि कौन-सी कंपनियां सही वैल्यूएशन पर मिल रही हैं और लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दे सकती हैं.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: Money9 Live

Low P/E Defense stock: भारत का रक्षा क्षेत्र इन दिनों निवेशकों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बन गया है. सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन और रक्षा उत्पादन पर बढ़ते निवेश ने इस सेक्टर को मजबूती दी है. ऐसे समय में निवेशक यह देख रहे हैं कि कौन-सी कंपनियां वित्तीय रूप से मजबूत हैं और फिर भी उनका प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) अनुपात उद्योग औसत से कम है. कम P/E का मतलब यह हो सकता है कि कंपनी की वैल्यूएशन अभी आकर्षक स्तर पर है और भविष्य में इसमें बेहतर ग्रोथ की संभावना है.

नीचे ऐसी ही कुछ प्रमुख रक्षा कंपनियों की डिटेल्स दी गई है, जो न केवल मजबूत वित्तीय स्थिति में हैं बल्कि उद्योग औसत से कम P/E पर ट्रेड कर रही हैं.

BEL

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 3,00,578.11 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 411.20 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का P/E अनुपात 54.7 है, जो उद्योग औसत 75.2 से काफी कम है. यह बताता है कि कंपनी अपने क्षेत्र की तुलना में आकर्षक वैल्यूएशन पर है.

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो BEL की ROCE 38.9% और ROE 29.2% है, जो इसे निवेशकों के लिए और भी मजबूत बनाता है. 1954 में स्थापित यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है और भारतीय सेना के लिए राडार सिस्टम, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और एवियोनिक्स बनाती है. इसके अलावा BEL नागरिक क्षेत्रों के लिए भी आधुनिक तकनीकी समाधान उपलब्ध कराती है.

Data Patterns (India)

डेटा पैटर्न्स का मार्केट कैप 15,933.88 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 2,846.15 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का P/E अनुपात 74.6 है, जो उद्योग औसत 75.2 से थोड़ा ही कम है, लेकिन फिर भी यह संकेत देता है कि कंपनी की कमाई को देखते हुए इसमें निवेश की गुंजाइश है.

वित्तीय अनुपात में कंपनी का ROCE 21% और ROE 15.2% है. 1985 में स्थापित डेटा पैटर्न्स रक्षा और एयरोस्पेस के लिए हाई वैल्यू वाले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और तैयार करती है. कंपनी राडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, संचार प्रणाली और रग्ड डिस्प्ले जैसे उत्पादों पर काम करती है. इसकी खासियत है कि यह ज्यादातर तकनीक देश में ही विकसित करती है.

Garden Reach Shipbuilders (GRSE)

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का बाजार पूंजीकरण 29,978.26 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 2,617 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का P/E अनुपात 53.9 है, जो उद्योग औसत से काफी कम है. इसका मतलब है कि कंपनी का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है.

वित्तीय रूप से कंपनी का ROCE 36.6% और ROE 27.6% है, जो मजबूत लाभप्रदता को दर्शाता है. 1884 में स्थापित यह कंपनी कोलकाता स्थित है और भारतीय नौसेना व कोस्टगार्ड के लिए युद्धपोत और अन्य समुद्री जहाज बनाती है. यह निर्यात बाजार में भी सक्रिय है.

Astra Microwave products

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का मार्केट कैप 10,443.95 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 1,100 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का P/E अनुपात 64.2 है, जो बिजनेस स्टैन्डर्ड से नीचे है.

कंपनी की ROCE 18.7% और ROE 14.4% है. 1991 में स्थापित एस्ट्रा माइक्रोवेव हैदराबाद की कंपनी है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) और माइक्रोवेव इक्विपमेंट, मॉड्यूल और सबसिस्टम तैयार करती है. इसके प्रोडक्ट रक्षा, अंतरिक्ष, मौसम विज्ञान और दूरसंचार क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं.

Zen Technologies ltd.

जेन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 14,338.11 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 1,588 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का P/E अनुपात 57.2 है, जो उद्योग औसत से काफी कम है.

कंपनी की ROCE 37.2% और ROE 26.1% है. 1993 में स्थापित यह हैदराबाद स्थित कंपनी एडवांस रक्षा प्रशिक्षण सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन तकनीक बनाती है. यह रक्षा और सुरक्षा बलों को आधुनिक ट्रेनिंग सिस्टम उपलब्ध कराती है. कंपनी की खासियत है कि यह पूरी तरह देश में विकसित तकनीक और रिसर्च पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: सीमेंट से होटल तक…इन 5 दिग्गज स्टॉक में मात्र 12 महीने में दिखेगी 20% तेजी; मोतीलाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो अभी’

इन कंपनियों का P/E अनुपात उद्योग औसत से कम है, जिससे संकेत मिलता है कि ये शेयर अभी आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं. साथ ही, इनके मजबूत रिटर्न अनुपात (ROCE और ROE) इन्हें निवेशकों के लिए और भी भरोसेमंद बनाते हैं. भारत में रक्षा निवेश लगातार बढ़ रहा है और सरकार का फोकस आत्मनिर्भरता पर है. ऐसे में इन कंपनियों में लंबी अवधि के निवेश से निवेशकों को स्थिरता और ग्रोथ दोनों का फायदा मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.