सीमेंट से होटल तक…इन 5 दिग्गज स्टॉक में मात्र 12 महीने में दिखेगी 20% तेजी; MOWM ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो अभी’
शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ऐसे अवसर की तलाश में रहते हैं जहां कम समय में बेहतर रिटर्न मिल सके. एक नामी ब्रोकरेज हाउस ने कुछ कंपनियों को लेकर बुलिश रुख दिखाया है और दावा किया है कि इनमें निवेश करने वालों को अगले 12 महीनों में शानदार फायदा हो सकता है.

भारत की जानी-मानी ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने निवेशकों के लिए कुछ खास शेयरों पर अपना बुलिश रुख दिखाया है. कंपनी का मानना है कि आने वाले 12 महीनों में ये स्टॉक्स 16 से 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. जिन कंपनियों को लिस्ट में जगह मिली है उनमें Ultratech Cement, BEL, HDFC Bank, Bharti Airtel और Lemon Tree Hotels शामिल हैं. आइए जानते हैं किन कारणों से ये शेयर ब्रोकरेज की पसंद बने और इनके लिए टारगेट प्राइस क्या रखा गया है.
Ultratech Cement
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी Ultratech Cement को ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग दी है. कंपनी ने दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत की है और बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रही है. सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च, ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूत मांग और हाउसिंग सेक्टर की रिकवरी से कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिलेगा.
कंपनी ने FY26-27 तक 29 मिलियन टन अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिससे कुल क्षमता 212.2 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 21,040 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 13 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. PAT में 49 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. सितंबर 2025 में कटक प्लांट का 372 करोड़ रुपए का विस्तार शुरू हुआ, जिससे क्षमता 3 मिलियन टन से बढ़कर 6 मिलियन टन हो जाएगी. कंपनी की दक्षिण भारत में हिस्सेदारी 16 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है, जो India Cements और Kesoram के अधिग्रहण से मजबूत हुई है. FY26 के लिए 10,000 करोड़ रुपए का कैपेक्स प्लान तैयार है.
वर्तमान में स्टॉक का भाव ₹12,626 है और टारगेट 15,200 रुपये तय किया गया है. यानी ब्रोकरेज फर्म के हिसाब से निवेशकों को 20 फीसदी का मुनाफा मिलेगा.
BEL
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी भूमिका निभा रही है. कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और आने वाले समय में नए ऑर्डर्स मिलने की संभावना है. R&D और डिफेंस टेक्नोलॉजी में निवेश इसे और मजबूत बना रहा है.
जुलाई 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डरबुक 74,859 करोड़ रुपए था. सिर्फ सितंबर 2025 में 712 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले, जिनमें IT इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉकचेन सोल्यूशन शामिल हैं. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 4,417 करोड़ रुपए रहा, जो 5.19 फीसदी YoY बढ़ोतरी दर्शाता है. PAT में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. खास बात यह है कि BEL ने R&D में 1600 करोड़ रुपए निवेश की योजना बनाई है और 1,000 करोड़ रुपए का कैपेक्स गाइडेंस दिया है. FY26 के लिए 27,000 करोड़ रुपए से अधिक ऑर्डर इनफ्लो का टारगेट है.
CMP 410 रुपये है और ब्रोकरेज ने टारगेट 490 रुपये रखा है. कंपनी 20 फीसदी का अपसाइड ट्रेंड दिखा रही है.
HDFC Bank
HDFC Bank लगातार मज़बूत ग्रोथ दिखा रहा है. कर्ज और डिपॉजिट ग्रोथ, डिजिटल बैंकिंग विस्तार और बढ़ते कस्टमर बेस के चलते बैंकिंग सेक्टर में इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है. HDFC Bank की डिपॉजिट ग्रोथ स्ट्रैटेजी काम कर रही है. Q1 FY26 में बैंक की कुल डिपॉजिट 27.64 लाख करोड़ रुपए तक पहुंची, जो 16.2% YoY बढ़ोतरी दिखाती है. एडवांस 26.53 लाख करोड़ रुपए रहे, जो 6.7% की बढ़त दिखाती है.
बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो अब संतुलित स्थिति में आ गया है, जिससे आगे लोन ग्रोथ तेज करने की गुंजाइश है. PAT 12.2 फीसदी बढ़कर 18,160 करोड़ रुपए हुआ. नई डिजिटल पहलों में PhonePe के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और Biz+ करंट अकाउंट का लॉन्च शामिल है. बैंक का CASA ratio 33.9 फीसदी है.
मौजूदा भाव 977 रुपये है और टारगेट 1,150 रुपये दिया गया है. कंपनी में भी 18 फीसदी का मुनाफा दिख रहा है.
Bharti Airtel
टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharti Airtel हाल ही में टैरिफ हाइक और प्रीमियम सर्विस के चलते बेहतर मुनाफा दिखा रही है. डिजिटल सेवाओं और फाइनेंशियल ऑफरिंग्स पर फोकस, कम कैपेक्स और मज़बूत फ्री कैश फ्लो से कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव है.
Bharti Airtel का Q1 FY26 परफॉर्मेंस शानदार रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 49,463 करोड़ रुपए रहा, जो 28.5% YoY ग्रोथ दिखाता है. नेट इनकम 5948 करोड़ रुपए पहुंची, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी से ज्यादा है. कंपनी का 5G सब्सक्राइबर बेस 120 मिलियन तक पहुंच गया. हाल ही में Airtel ने 249 रुपए के एंट्री लेवल प्लान को हटाकर टैरिफ को और मजबूत बनाया है. होम बिजनेस में 25.7 फीसदी YoY ग्रोथ हुई है.
मौजूदा भाव 1,941 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 18 फीसदी के तेजी के साथ कंपनी 2,285 रुपये के आंकड़े को छू लेगी.
Lemon Tree Hotels
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी Lemon Tree Hotels को बढ़ते टूरिज्म और बिजनेस ट्रैवल से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. बड़े शहरों और स्ट्रैटेजिक लोकेशंस में मजबूत उपस्थिति, साथ ही नए प्रोजेक्ट्स और एक्सपैंशन प्लान इसकी ग्रोथ को तेज कर सकते हैं.
Lemon Tree Hotels ने Q1 FY26 में रिकॉर्ड रेवेन्यू 317.4 करोड़ रुपए दर्ज किया, जो 18% YoY बढ़ोतरी दिखाता है. PAT 93.5% बढ़कर 38.33 करोड़ रुपए पहुंचा. कंपनी का RevPAR 19 फीसदी बढ़कर 4,523 रुपए हुआ और ऑक्यूपेंसी रेट 72.5% रहा.
विस्तार योजनाओं की बात करें तो कंपनी के पास 100 नए होटलों का पाइपलाइन है, जो लगभग 6,600 रूम जोड़ेगा. वर्तमान में कंपनी 116 होटल (41 owned, 75 managed) के साथ 10,700 रूम ऑपरेट कर रही है. 2030 तक 30,000-35,000 रूम का टारगेट रखा है, जो भारतीय हॉस्पिटैलिटी मार्केट में 10% शेयर देगा. हाल ही में गया, बिहार में 56 रूम का नया प्रॉपर्टी साइन किया गया.
मौजूदा भाव 172 रुपये है और ब्रोकरेज ने इसे टारगेट 200 रुपये दिया है. इस स्टॉक में ब्रोकरेज को 16 फीसदी के तेजी की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: कहां गायब हैं संदीप महेश्वरी, AI के जमाने में कैसे डूब रहा है उनका साम्राज्य; एक साल में प्रॉफिट 1556% घटा
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इन पांच कंपनियों में अगले एक साल में 16% से 20% तक अपसाइड देखने को मिल सकती है. सीमेंट, डिफेंस, बैंकिंग, टेलिकॉम और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स की मजबूत डिमांड ही इन शेयरों की ग्रोथ का आधार है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?

गिरते बाजार में भी चमका ये छुटकू स्टॉक, 5 साल में दिया 76000% से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया ₹7.61 करोड़

Closing Bell: तीन दिन की बढ़त का सिलसिला टूटा, निफ्टी 25350 पर और सेंसेक्स 310 अंक गिरकर बंद; इन शेयरों में गिरावट
