अडानी शेयरों में बड़ा धमाका! 46000 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप, सेबी की क्लीन चिट बनी ट्रिगर, जानें टॉप पिक कौन
अडानी ग्रुप के शेयर 2023 के हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जोरदार दबाव में आ गए थे और ग्रुप का मार्केट कैप करीब 100 अरब डॉलर तक मिट गया था. अब सेबी की क्लीन चिट और ग्लोबल ब्रोकरेज का सपोर्ट इस ग्रुप के लिए सेंटिमेंट गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
Adani Group Stocks Rally: आज, 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बिकवाली देखने को मिली थी. इस गिरावट में अडानी ग्रुप से जुड़ा पुराना विवाद आखिरकार खत्म हो गया है. सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए ग्रुप और गौतम अडानी को क्लीन चिट दे दी है. इस फैसले का सीधा असर शेयर बाजार में दिखा, जहां अडानी ग्रुप के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी.
बाजार में जोरदार उछाल
रेगुलेटर के आदेश के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 46,000 करोड़ रुपये बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कई स्टॉक्स में 10 फीसदी तक तेजी देखने को मिली. अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में जोरदार उत्साह दिखा. अडानी टोटल गैस 10 फीसदी से ज्यादा उछला, अडानी पावर 7 फीसदी चढ़ा और अडानी एंटरप्राइजेज 4 फीसदी ऊपर रहा. वहीं अडानी ग्रीन, अडानी एनर्जी और अडानी पोर्ट्स के शेयर 2–3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इससे यह साफ होता है कि निवेशकों का भरोसा लौटा और लंबे समय से लटकी रेगुलेटरी अनिश्चितता खत्म हो गई.
सेबी का बड़ा फैसला
- सेबी ने अपने आदेश में कहा कि अडानी ग्रुप ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया.
- Adicorp Enterprises, Milestone Tradelinks और Rehvar Infrastructure के जरिए फंड रूटिंग के आरोपों को सिर्फ सामान्य लोन ट्रांजैक्शन माना गया.
- सभी रकम ब्याज समेत वापस कर दी गई थी.
- हिंडनबर्ग के आरोप, जिनमें रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और अकाउंटिंग फ्रॉड शामिल थे, उन्हें बेबुनियाद करार दिया गया.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम
कौन सा शेयर टॉप पिक?
- रेगुलेटरी ओवरहैंग खत्म होने के बाद अब अडानी ग्रुप पर फिर से फोकस बिजनेस ग्रोथ पर शिफ्ट होगा.
- ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने अडानी पावर को अपना टॉप पिक बताया है.
- ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी और 818 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी अपसाइड दिखाता है.
- जानकारों का कहना है कि अडानी पावर आने वाले समय में प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे करेगा, नए PPA कॉन्ट्रैक्ट हासिल करेगा और स्ट्रांग अर्निंग ग्रोथ डिलीवर करेगा.
इसे भी पढ़ें- USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.