Closing Bell: तीन दिन की बढ़त का सिलसिला टूटा, निफ्टी 25350 पर और सेंसेक्स 310 अंक गिरकर बंद; इन शेयरों में गिरावट
Closing Bell: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रॉफिट बुकिंग के कारण भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तीन दिन से जारी तेजी थम गई. हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती तथा नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के प्रति निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है.
Closing Bell: शुक्रवार 19 सितंबर को तीन दिन की लगातार तेजी के बाद भारतीय शेयर मार्केट टूट गया. प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार में दबाव में नजर आया. हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती तथा नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के प्रति निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 25,350 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 387.73 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 82,626.23 पर और निफ्टी 96.55 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ. लगभग 1992 शेयरों में तेजी, 1961 शेयरों में गिरावट और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाइटन कंपनी और ट्रेंट में रही, जबकि बढ़त अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस और एसबीआई में रही.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स, मीडिया, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी में 0.4-0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पावर और पीएसयू बैंक में 1-1 फीसदी की वृद्धि हुई.
निफ्टी प्राइवेट बैंक (0.65 फीसदी नीचे), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.65 फीसदी नीचे), मीडिया (0.50 फीसदी नीचे), आईटी (0.47 फीसदी नीचे), एफएमसीजी (0.44 फीसदी नीचे) और ऑटो (0.40 फीसदी नीचे) भी गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक (1.28 फीसदी ऊपर), रियल्टी (0.55 फीसदी ऊपर), फार्मा (0.50 फीसदी ऊपर) और मेटल (0.35 फीसदी ऊपर) बढ़त के साथ बंद हुए.
वॉल्यूम के लिहाज से सबसे अधिक एक्टिव शेयर
वोडाफोन आइडिया (268.90 करोड़ शेयर), अर्बन कंपनी (12.9 करोड़ शेयर) और पीसी ज्वैलर (11.64 करोड़ शेयर) एनएसई पर वॉल्यूम के लिहाज से सबसे अधिक एक्टिव शेयर रहे.
बीएसई पर 16 शेयरों में 10% से अधिक की उछाल
एम्पावर इंडिया, डब्ल्यूएच ब्रैडी एंड कंपनी, नेचुरल कैप्सूल्स, केएमएफ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और नेचुरो इंडियाबुल उन 16 शेयरों में शामिल थे, जिन्होंने बीएसई पर 10 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई.