गिरते बाजार में भी चमका ये छुटकू स्टॉक, 5 साल में दिया 76000% से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया ₹7.61 करोड़
शुक्रवार, 19 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा, लेकिन स्मॉलकैप कंपनी Integrated Industries ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.87 फीसदी चढ़कर 25.97 रुपये तक पहुंचा और दिन के अंत में 25.50 रुपये पर बंद हुआ.
Integrated Industries Share Rally: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 19 सितंबर को कमजोरी का रुख दिखा, लेकिन स्मॉलकैप कंपनी Integrated Industries के शेयरों ने इसके विपरीत शानदार तेजी दर्ज की. कंपनी का शेयर बीएसई BSE पर 5.87 फीसदी तक उछलकर 25.97 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया था हालांकि बाजार बंद होने तक भाव थोड़ा नीचे आ गया. लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने दमदार रिटर्न दिया है. आइए विस्तार से समझते हैं.
भारी वॉल्यूम्स ने बढ़ाया भरोसा
इस तेजी के पीछे ट्रेडिंग वॉल्यूम्स का जोरदार सपोर्ट देखने को मिला. कंपनी के करीब 31 लाख शेयर आज बाजार में हाथ बदले, जबकि पिछले एक महीने का औसत वॉल्यूम लगभग 8 लाख शेयर रहा है. हालांकि, आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत गिरकर ट्रेड कर रहे थे. अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशकों में सतर्कता बनी हुई थी. इसके बावजूद इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर ने मजबूती दिखाई और निवेशकों का ध्यान खींचा. कंपनी ने गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को अपना 39वां वार्षिक आम बैठक (AGM) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 19 सितंबर को स्टॉक 3.95 फीसदी तक चढ़ कर 25.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक में 35.62 फीसदी तक की तेजी आई वहीं महीनेभर में इसमें 24.09 फीसदी की रैली आई. हालांकि, 1 साल के दौरान कंपनी के शेयर 35.32 फीसदी तक गिरा है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने अपने निवेशकों को दमदार फायदा पहुंचाया है. 5 साल की बात करें तो इस दौरान शेयर का भाव 0.03 रुपये से चढ़कर 25.50 रुपये तक पहुंच गया यानी शेयरों में 76,168 फीसदी की बड़ी रैली आई. यानी 5 साल पहले अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तब आज उसका रिटर्न 7.61 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता. शेयर का 52-वीक हाई 44.94 रुपये और लो 17 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 571 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
बोनस और स्टॉक स्प्लिट
कंपनी ने 1 सितंबर 2024 को अपने शेयरों को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये फेस वैल्यू पर स्प्लिट किया था. इसके अलावा, अप्रैल 2024 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी जारी किए थे.
ये भी पढ़ें- कोलकाता की कंपनी को UltraTech Cement से मिला 87 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी, 3 साल में 194% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.