कोलकाता की कंपनी को UltraTech Cement से मिला 87 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी, 3 साल में 194% रिटर्न

Texmaco Rail and Engineering Ltd को UltraTech Cement से 86.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें कंपनी को विशेष फ्रेट वैगन और सोलर सिस्टम से लैस ब्रेक वैन की सप्लाई करनी होगी. ये वैगन UltraTech के मैहर और सारलानगर प्लांट्स में उपयोग होंगे.

Texmaco Rail को 86.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Image Credit: Canva

Texmaco Rail: कोलकाता स्थित Texmaco Rail and Engineering Ltd को UltraTech Cement Ltd से 86.85 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को स्पेशल फ्रेट वैगन और ब्रेक वैन की सप्लाई करनी होगी. यह वैगन UltraTech के मध्य प्रदेश के मैहर और सारलानगर प्लांट्स के लिए बनाए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि यह रिपीट ऑर्डर उसके इंजीनियरिंग कौशल को दिखाता है. इस ऑर्डर से कंपनी के प्रति निवेशकों का विश्वास और मजबूत होगा. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

क्या है ऑर्डर

Texmaco को मिला यह ऑर्डर 86.85 करोड़ रुपये का है. इसमें कंपनी को खास तरह के माल ढुलाई वैगन और ब्रेक वैन की सप्लाई करनी होगी. इन वैगनों का उपयोग UltraTech Cement के मैहर और सारलानगर प्लांट्स में होगा. कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ब्रेक वैन में सोलर पावर्ड सिस्टम लगाए जाएंगे. इससे ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी और ऑपरेशन कास्ट में बचत होगी. यह कदम कंपनी के सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन की दिशा में महत्वपूर्ण है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

Texmaco Rail and Engineering Ltd का शेयर 19 सितम्बर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर 149 रुपये पर 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट 5942 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 240 रुपये और लो लेवल 115 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई 27.1 है जबकि बुक वैल्यू 70 रुपये है.

कंपनी का बयान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त मुखर्जी ने कहा कि यह रिपीट ऑर्डर हमारे इंजीनियरिंग कौशल और सतत लॉजिस्टिक्स समाधान देने की क्षमता पर भरोसे को दिखाती है. Texmaco ने अपने नेतृत्व में निरंतरता बनाए रखने का भी ऐलान किया. इंद्रजीत मुखर्जी को अप्रैल 2026 से एक साल के लिए कार्यकारी निदेशक और उपाध्यक्ष के तौर पर फिर से नियुक्त किया गया है. वहीं, सुदीप्त मुखर्जी को जून 2026 से पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अडानी शेयरों में बड़ा धमाका! 46000 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप, सेबी की क्लीन चिट बनी ट्रिगर, जानें टॉप पिक कौन

इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार करेगी कंपनी

कंपनी का कहना है कि उसके पास सीमेंट, स्टील, कोयला और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है. इससे आने वाले समय में भारत के रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार का सीधा लाभ Texmaco को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?

गिरते बाजार में भी चमका ये छुटकू स्टॉक, 5 साल में दिया 76000% से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया ₹7.61 करोड़

सीमेंट से होटल तक…इन 5 दिग्गज स्टॉक में मात्र 12 महीने में दिखेगी 20% तेजी; मोतीलाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो अभी’

Closing Bell: तीन दिन की बढ़त का सिलसिला टूटा, निफ्टी 25350 पर और सेंसेक्स 310 अंक गिरकर बंद; इन शेयरों में गिरावट

अडानी शेयरों में बड़ा धमाका! 46000 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप, सेबी की क्लीन चिट बनी ट्रिगर, जानें टॉप पिक कौन

डाटा सेंटर से लेकर Kavach तक से इस कंपनी का नाता, ₹34,409 करोड़ का ऑर्डरबुक; 3 साल में 101% का रिटर्न