ROE और ROCE में काफी आगे है अडानी ग्रुप के ये 3 स्टॉक्स, 5 साल में दिया 1795% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल

अडानी ग्रुप कई क्षेत्रों में काम करता है. इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और लॉजिस्टिक्स भी शामिल है. आज हम अडानी ग्रुप के तीन ऐसे स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जो मजबूत और भरोसेमंद हैं.अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट कंपनी है. यह देश भर में 13 बड़े बंदरगाहों और टर्मिनलों का संचालन करती है.

अडानी समूह. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप कई क्षेत्रों में काम करता है. इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और लॉजिस्टिक्स भी शामिल है. आज हम अडानी ग्रुप के तीन ऐसे स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जो मजबूत और भरोसेमंद हैं. ये स्टॉक्स अच्छा मुनाफा कमाते हैं, इनका कर्ज कम है, और भविष्य में इनकी ग्रोथ की संभावना भी अच्छी है. हमने इन स्टॉक्स को चुनने के लिए स्क्रीनर का डेटा इस्तेमाल किया है.

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)

अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट कंपनी है. यह देश भर में 13 बड़े बंदरगाहों और टर्मिनलों का संचालन करती है.

अडानी पावर (Adani Power)

अडानी पावर बिजली प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करती है और भारत की बड़ी बिजली कंपनियों में से एक है.

एसीसी (ACC)

ACC अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी है. यह भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सीमेंट कंपनियों में से एक है.

ये कंपनियां भारत के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली और सीमेंट जैसे जरूरी क्षेत्रों में काम करती हैं.

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डेटा सोर्स: BSE, Equity master, screener

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

GST रेट कट का दिखने लगा बाजार पर असर, ऑटो स्टॉक्स पर FIIs धड़ाधड़ कर रहे निवेश; ₹4500 करोड़ का लगाया दांव

6 महीने में 82% तक रिटर्न, इन 3 लॉजिस्टिक कंपनियों का मजबूत डेट-टू-इक्विटी रेशियो; एयरप्लेन- ड्रोन से करती हैं डिलीवरी

Viviana Power समेत इन 5 माइक्रोकैप स्टॉक्स की CAGR 278% तक, 5 साल में दिया 8229% तक का रिटर्न; फंडामेंटल पर डालें नजर

नॉमिनी से लीगल हेयर को सिक्योरिटीज ट्रांसफर करना होगा आसान, SEBI ने बदले नियम; ‘TLH’ कोड से होगा काम

जापान की एजेंसी R&I ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में बढ़ाई, 2025 में तीसरी बार मिला अपग्रेड

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?