MSCI इंडेक्स में बड़ा बदलाव, Swiggy-Waaree समेत ये 19 कंपनियां हुईं शामिल, जानें किसने की एंट्री और कौन हुआ बाहर
MSCI ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स एक ऐसा सूचकांक है, जिसे दुनिया भर के निवेशक फॉलो करते हैं. इसमें शामिल कंपनियों में पैसिव फंड्स पैसा लगाते हैं. इस बार MSCI ने चार नई कंपनियों को इस इंडेक्स में जोड़ा है और दो कंपनियों को हटाया है.

MSCI ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव 26 अगस्त 2025 को शेयर मार्केट बंद होने के बाद लागू होंगे. MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स एक ऐसा सूचकांक है, जिसे दुनिया भर के निवेशक फॉलो करते हैं. इसमें शामिल कंपनियों में पैसिव फंड्स (जैसे म्यूचुअल फंड्स) पैसा लगाते हैं. इस बार MSCI ने चार नई कंपनियों को इस इंडेक्स में जोड़ा है और दो कंपनियों को हटाया है.
नई जोड़ी गई कंपनियां
- Swiggy: यह एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है, जो खाना ऑर्डर करने और डिलीवर करने का काम करती है. इसे इंडेक्स में शामिल करने से इसमें लगभग $289 मिलियन का निवेश आ सकता है.
- Vishal Mega Mart: यह एक रिटेल स्टोर चेन है. यह कपड़े, घरेलू सामान और किराने का सामान बेचती है. इसे शामिल करने से लगभग $258 मिलियन का निवेश होने की उम्मीद है.
- Waaree Energies: यह कंपनी सोलर पैनल बनाती है, जो सौर ऊर्जा से बिजली बनाने में मदद करती है. इसे लगभग $233 मिलियन का निवेश मिल सकता है.
- Hitachi Energy India: यह कंपनी बिजली और एनर्जी से जुड़े सॉल्यूशन देती है. इसे इंडेक्स में जोड़े जाने से लगभग $230 मिलियन का निवेश आ सकता है.
दूसरी तरफ, दो कंपनियों को इस इंडेक्स से हटाया गया है.
- Sona BLW: यह कंपनी ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाती है. इसे हटाए जाने से लगभग $163 मिलियन का निवेश बाहर जा सकता है.
- Thermax: यह कंपनी एनर्जी और पर्यावरण से जुड़े उपकरण बनाती है. इसे हटाने से लगभग $121 मिलियन का निवेश निकल सकता है.
MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स
अब बात करते हैं MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स की. इस इंडेक्स में छोटी कंपनियों को शामिल किया जाता है. इस बार 15 कंपनियों को जोड़ा गया और 6 को हटाया गया. जोड़ी गई कंपनियों में सबसे ज्यादा निवेश Sona BLW में होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग $40 मिलियन आ सकता है. इसके बाद Thermax में लगभग $30 मिलियन और Nexus Select Trust में लगभग $25 मिलियन का निवेश हो सकता है.
बाकी की कंपनियों में $4 मिलियन से $14 मिलियन के बीच निवेश होने की संभावना है. हटाई गई छह कंपनियों में Bharat Dynamics, Easy Trip Planners, Hikal, Jain Irrigation Systems, MSTC और Protean e-Gov Technologies शामिल हैं. इनमें से Bharat Dynamics को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि इससे लगभग $31 मिलियन का निवेश बाहर जा सकता है. बाकी कंपनियों से $2 मिलियन से $5 मिलियन के बीच निवेश निकल सकता है.
कीमतों पर पड़ सकता है असर
इसके अलावा, MSCI ने कुछ कंपनियों के वेटेज में भी बदलाव किया है.CG Power & Industrial Solutions का वेटेज बढ़ाया गया है, जिससे इसमें लगभग $55 मिलियन का निवेश आ सकता है.वहीं, Asian Paints, Eterna, Jindal Steel & Power और Havells India का वेटेज घटाया गया है, जिससे इनमें निवेश कम हो सकता है. ये सारे बदलाव पैसिव फंड्स को प्रभावित करेंगे, क्योंकि ये फंड्स MSCI इंडेक्स के हिसाब से अपने निवेश को बदलते हैं.जब कोई कंपनी इंडेक्स में जुड़ती है, तो उसमें पैसा आता है, और जब कोई कंपनी हटती है, तो उससे पैसा निकल जाता है.इससे शेयरों की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़े: भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना, इजरायल के PM नेतन्याहू ने भी कह दी बड़ी बात
Latest Stories

FIIs की चाल से हिल रहा भारतीय शेयर बाजार, फरवरी के बाद अगस्त में बिकवाली का दबाव

निवेशकों के पोर्टफोलियो से 1 घंटे में 5,486 करोड़ साफ, 49% मुनाफा बढ़ने के बाद भी शेयर धड़ाम ! जानें क्या हुआ

एक महीने में शेयर 50% से ज्यादा उछला, कर्ज घटाने में जुटी कंपनी; 14 अगस्त को आएंगे बड़े फैसले?
