इस रेल कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दे चुकी है 1400 फीसदी रिटर्न, बुक दमदार; स्टॉक पर रखें नजर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउदर्न रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कीमत करीब 90.65 करोड़ रुपये है. RVNL के पास लगातार बड़े ऑर्डर आ रहे हैं और कंपनी की ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है. हालांकि हालिया तिमाही में मुनाफा कम हुआ है, लेकिन लंबे समय में कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

रेलवे स्टॉक Image Credit: Getty image

Best Railway Stocks: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को दक्षिण रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की कीमत करीब 90.65 करोड़ रुपये है. इस काम में 441 D और E कैटेगरी स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) लगाना और 43 बड़े स्टेशनों (A1, A, B, और C कैटेगरी) पर मौजूदा सिस्टम को अपग्रेड करना शामिल है. यह काम 18 महीने में पूरा करना होगा. RVNL के बोर्ड ने अपनी संयुक्त कंपनी Kinet Railway Solutions Pvt Ltd के हिस्सेदारी ढांचे में बदलाव को नोट किया.

रेलवे मंत्रालय के फैसले के मुताबिक-

कंपनी के बारे में

रेल विकास निगम लिमिटेड एक नवरत्न कंपनी है, जिसे भारत सरकार ने साल 2003 में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए बनाया था.

वित्तीय प्रदर्शन (Financial Performance)

वार्षिक नतीजे (FY25 बनाम FY24)

मार्केट डिटेल्स

30 जून 2024 तक भारत सरकार के पास 72.84 फीसदी हिस्सेदारी है. एलआईसी के पास 6.06 फीसदी हिस्सेदारी है. RVNL के शेयर ने सिर्फ 3 साल में 955 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 1400 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 15 लाख से भी ज्यादा हो जाती.

लंबे समय में कंपनी ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

RVNL के पास लगातार बड़े ऑर्डर आ रहे हैं और कंपनी की ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है. हालांकि हालिया तिमाही में मुनाफा कम हुआ है, लेकिन लंबे समय में कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश और सरकार की योजना से आने वाले समय में कंपनी के लिए और भी मौके बन सकते हैं.

ये भी पढ़े: क्या है मिशन सुदर्शन चक्र, जिससे मंदिर-अस्पताल-रेलवे स्टेशन और सेना के ठिकाने बनेंगे अभेद्य… दुश्मनों के छूटेंगे छक्के