Independence day stocks: पाकिस्‍तान को धूल चटाने वाले इन 5 ड्रोन स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर, ऑर्डर बुक और रिटर्न दमदार

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्‍त हाईटेक ड्रोन का काफी इस्‍तेमाल हुआ. इससे दुश्‍मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. इसके अलावा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के क्षेत्र में भी इसका जमकर इस्‍तेमाल हो रहा है. इसकी बढ़ती मांग के चलते इस सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिल रहा है, जिससे भविष्‍य में इनके स्‍टॉक्‍स के दमदार रिटर्न देने की उम्‍मीद है.

ड्रोन स्टॉक्सम में तेजी. Image Credit: money9live

Independence day stocks: देश की ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. रक्षा क्षेत्र में ड्रोन की बढ़ती मांग, टेक्‍नोलॉजी पर निर्भरता, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख सेक्टरों में बढ़ते इस्तेमाल और सरकारी नीतियों के चलते इसे बल मिल रहा है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन का जबरदस्‍त इस्‍तेमाल हुआ. इसने पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटा दी. तब से इसकी मांग बढ़ गई है. इसका फायदा तमाम ड्रोन कंपनियों को मिल रहा है. आज हम आपको 5 चुनिंदा ऐसे ड्रोन स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे जिनकी ऑर्डर बुक, प्‍लानिंग और रिटर्न दमदार है.

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) प्रमुख भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है. HAL ड्रोन प्रोडक्‍शन में प्रमुख भूमिका निभा रही है. इसके पास कॉम्बैट ड्रोन जैसे CATS वॉरियर और लॉजिस्टिक्स व सर्विलांस के लिए हाई-ऑल्टिट्यूड रोटरी-विंग ड्रोन हैं.

ऑर्डर बुक में दम

कंपनी के पास करीब ₹1,200 अरब का ऑर्डर बुक है, और अगले साल ₹1,000 अरब और जोड़ने का लक्ष्य है. कंपनी के मुताबिक 2030 तक ₹2,200 अरब के कुल ऑर्डर बुक तक पहुंचने का टारगेट है. इसमें 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (तेजस) और 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (प्रचंड) जैसे बड़े कॉन्‍ट्रैक्‍ट शामिल हैं.

फाइनेंशियल लेखा-जोखा

(₹ मिलियन, समेकित)वित्त वर्ष 2021वित्त वर्ष 2022वित्त वर्ष 2023वित्त वर्ष 2024वित्त वर्ष 2025
शुद्ध बिक्री2,28,8232,46,2002,69,2753,03,8113,09,810
शुद्ध लाभ32,45650,79958,27776,21083,641
इक्विटी पर प्रतिफल (%)21.026.324.726.223.9
निवेश पूंजी पर प्रतिफल (%)29.527.427.935.231.1

शेयरों का प्रदर्शन

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) के शेयरों की कीमत अभी 4555 रुपये है. एक महीने में भले ही इसके शेयर थोड़े गिरे हो, लेकिन 3 साल में इसने 298 फीसदी और 5 साल में 584 फीसदी रिटर्न दिया है.

IdeaForge Technology

आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी देश की प्रमुख कंपनी है, जो अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAVs) या ड्रोन के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. यह हाई-परफॉर्मेंस, सुरक्षित और सेल्‍फ UAV सिस्टम बनाती है, जो रक्षा, होमलैंड सिक्योरिटी और मैपिंग, सर्विलांस, सिक्योरिटी जैसे इंडस्ट्री में उपयोग किए जाते हैं. इसका इस्‍तेमाल डिफेंस, माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में होता है.

नए ऑर्डरों की बहार

आइडिया फोर्ज के ग्रोथ के मुख्य कारकों में एक है, इसके एंड-टू-एंड ड्रोन सॉल्यूशंस में बदलाव. साथ ही कंपनी की अमेरिका जैसे नए बाजारों में विस्तार और अहम साझेदारियां. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का मार्च तिमाही में ऑर्डर इनफ्लो 13.20 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

फाइनेंशियल लेखा-जोखा

(₹ मिलियन, समेकित)वित्त वर्ष 2021वित्त वर्ष 2022वित्त वर्ष 2023वित्त वर्ष 2024वित्त वर्ष 2025
शुद्ध बिक्री3471,5941,8603,1401,612
शुद्ध लाभ-146440320453-623
इक्विटी पर प्रतिफल (%)-28.629.610.97.0-10.5
निवेश पूंजी पर प्रतिफल (%)-14.146.615.810.1-10.1

शेयरों का प्रदर्शन

IdeaForge Technology के शेयरों की वर्तमान कीमत 447 रुपये है. इसके शेयरों में अभी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन 6 महीने में इसके शेयरों ने 16 फीसदी तक रिर्टन दिए हैं.

Bharat Forge

भारत फोर्ज ऑटोमोटिव, रेलवे, एयरोस्पेस और डिफेंस जैसे सेक्टरों के लिए हाई-परफॉर्मेंस, क्रिटिकल और सेफ्टी कंपोनेंट्स बनाती है. यह ड्रोन सेक्टर में नई पार्टनरशिप और स्वदेशी निर्माण के जरिए भारत की डिफेंस प्रणाली को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रही है.

पाइपलाइन में ये चीजें

कंपनी ने फ्रांसीसी कंपनी टरगिस गायार्ड के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत भारत में AAROK UAV का निर्माण होगा. यह एक मीडियम ऑल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) ड्रोन है जो इंटेलिजेंस, सर्विलांस, रिकॉनसेंस (ISR), और प्रिसिजन स्ट्राइक मिशन के लिए डिजाइन किया गया है.

फाइनेंशियल लेखा-जोखा

(₹ मिलियन, समेकित)वित्त वर्ष 2021वित्त वर्ष 2022वित्त वर्ष 2023वित्त वर्ष 2024वित्त वर्ष 2025
शुद्ध बिक्री63,3631,04,6111,29,1031,56,8211,51,228
शुद्ध लाभ-1,27010,7715,0849,1029,133
इक्विटी पर प्रतिफल (%)-2.316.47.612.79.9
निवेश पूंजी पर प्रतिफल (%)1.118.413.321.517.7

शेयरों का प्रदर्शन

Bharat Forge के शेयरों की कीमत 1180 रुपये है. तीन साल में इसने 48 फीसदी और 5 साल में 157 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bharat Electronics (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत नवरत्न PSU के तौर पर काम करती है. यह हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्‍टों और सिस्टम को डिजाइन करने, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने का काम करती है.

फ्यूचर प्‍लानिंग

कंपनी ड्रोन-आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ELINT) सिस्टम विकसित कर रही है. लगातार वित्तीय ग्रोथ, नई रक्षा तकनीकों और बाजार विविधीकरण के चलते ये डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अपना दबदबा बना रही है.

फाइनेंशियल लेखा-जोखा

(₹ मिलियन, समेकित)वित्त वर्ष 2020वित्त वर्ष 2021वित्त वर्ष 2022वित्त वर्ष 2023वित्त वर्ष 2024
शुद्ध बिक्री1,29,6771,41,0871,53,6821,77,3442,02,682
शुद्ध लाभ17,92620,69323,54529,40439,431
इक्विटी पर प्रतिफल (%)17.818.719.221.224.2
निवेश पूंजी पर प्रतिफल (%)24.726.725.828.432.3

शेयरों का प्रदर्शन

Bharat Electronics (BEL) के शेयरों की कीमत 384 रुपये है. 3 साल में इसके शेयरों ने 294 फीसदी और 5 साल में 904 फीसदी रिटर्न दिया है.

Paras Defence and Space Technologies

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ड्रोन कंपनियों की लिस्‍ट में अगला नाम है. यह दिग्‍गज निजी क्षेत्र की रक्षा इंजीनियरिंग कंपनी है, जो रक्षा और अंतरिक्ष उपयोग के लिए उत्पादों और सॉल्यूशंस के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करती है.

सॉलिड ऑर्डर बुक

पारस डिफेंस कंपनी का इजरायली कंपनी हेवन ड्रोन के साथ ज्‍वाइंट वेंचर है, जो स्वायत्त, हाइड्रोजन-पावर्ड ड्रोन के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास वर्तमान में ₹9 अरब से अधिक का ऑर्डर बुक है, जो जल्द ₹10 अरब को पार कर ₹15 अरब के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: ये 3 ट्रांसफॉर्मर स्‍टॉक्‍स पोर्टफोलियो में फूंकेंगे पावर! PE रेशियो और फंडामेंटल मजबूत, दिया 3325% तक रिटर्न

फाइनेंशियल लेखा-जोखा

(₹ मिलियन, समेकित)वित्त वर्ष 2021वित्त वर्ष 2022वित्त वर्ष 2023वित्त वर्ष 2024वित्त वर्ष 2025
शुद्ध बिक्री1,4331,8262,2242,5353,647
शुद्ध लाभ158271359300615
इक्विटी पर प्रतिफल (%)7.67.28.76.89.6
निवेश पूंजी पर प्रतिफल (%)15.411.913.210.814.5

शेयरों का प्रदर्शन

Paras Defence के शेयरों की कीमत 667 रुपये है. एक साल में इसने 11 फीसदी, 3 साल में 106 फीसदी और 5 साल में 184 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.