Independence Day Stocks: इन 9 इंफ्रा स्टॉक्स में कितना दम, जानें पूरी कुंडली

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर इस समय निवेशकों के रडार पर हैं. इन कंपनियों का बिजनेस ज्यादातर घरेलू मांग और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित है, जिससे इनका एक्सपोर्ट मार्केट से कोई खास लेना-देना नहीं है. आइए कुछ इंफ्रा स्टॉक्स को जानते है कि कौन से शेयर किस पीई रेश्यो पर कामकाज कर रहे हैं.

Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर इस समय निवेशकों के रडार पर हैं. इन कंपनियों का बिजनेस ज्यादातर घरेलू मांग और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित है, जिससे इनका एक्सपोर्ट मार्केट से कोई खास लेना-देना नहीं है. यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का इन पर सीमित असर पड़ता है. आइए कुछ प्रमुख इंफ्रा स्टॉक्स का वैल्यूएशन, पीई रेश्यो, बुक वैल्यू के साथ-साथ पॉजीटिव फैक्टर्स और रिस्क को जानते हैं. जिससे आपको इस सेक्टर के शेयरों में पैसा लगाने से पहले जान लेना चाहिए.

इंफ्रा स्टॉक्स का वैल्यूएशन स्नैपशॉट

StockP/EBook Value
IRB Infra27.132.8
HCC275
NBCC44.99.2
KEC International34.7201
L&T32.7710
RVNL57.145.9
NCC17.4117
PNC Infra19.7233
DBL15.1346
नोट- ऊपर लिया गया डेटा 13 अगस्त के मुताबिक है.

पॉजिटिव फैक्टर्स

इसे भी पढ़ें- क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?

चिंताएं और रिस्क

इसे भी पढें- हफ्ते का बड़ा सरप्राइज! 3 कंपनियों में Promoters ने की बिकवाली, 6 लाख तक बेच डाले शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.