Independence Day Stocks: इन 9 इंफ्रा स्टॉक्स में कितना दम, जानें पूरी कुंडली
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर इस समय निवेशकों के रडार पर हैं. इन कंपनियों का बिजनेस ज्यादातर घरेलू मांग और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित है, जिससे इनका एक्सपोर्ट मार्केट से कोई खास लेना-देना नहीं है. आइए कुछ इंफ्रा स्टॉक्स को जानते है कि कौन से शेयर किस पीई रेश्यो पर कामकाज कर रहे हैं.
Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर इस समय निवेशकों के रडार पर हैं. इन कंपनियों का बिजनेस ज्यादातर घरेलू मांग और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर आधारित है, जिससे इनका एक्सपोर्ट मार्केट से कोई खास लेना-देना नहीं है. यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का इन पर सीमित असर पड़ता है. आइए कुछ प्रमुख इंफ्रा स्टॉक्स का वैल्यूएशन, पीई रेश्यो, बुक वैल्यू के साथ-साथ पॉजीटिव फैक्टर्स और रिस्क को जानते हैं. जिससे आपको इस सेक्टर के शेयरों में पैसा लगाने से पहले जान लेना चाहिए.
इंफ्रा स्टॉक्स का वैल्यूएशन स्नैपशॉट
Stock | P/E | Book Value |
---|---|---|
IRB Infra | 27.1 | 32.8 |
HCC | 27 | 5 |
NBCC | 44.9 | 9.2 |
KEC International | 34.7 | 201 |
L&T | 32.7 | 710 |
RVNL | 57.1 | 45.9 |
NCC | 17.4 | 117 |
PNC Infra | 19.7 | 233 |
DBL | 15.1 | 346 |
पॉजिटिव फैक्टर्स
- घरेलू ग्रोथ ड्राइव: भारत की तेज आर्थिक वृद्धि और शहरीकरण से इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है.
- सरकार का कैपेक्स बूस्ट: हाईवे, रेलवे, मेट्रो और स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ने से ऑर्डर बुक मजबूत हो रही है.
- ब्याज दरों में कमी का फायदा: RBI अगर दरें घटाता है तो बड़े प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग सस्ती हो जाएगी, जिससे कैश फ्लो बेहतर होगा.
- कमोडिटी प्राइस का सीधा असर: सीमेंट और स्टील की कीमतों में गिरावट से मार्जिन पर सीधा पॉजीटिव असर पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?
चिंताएं और रिस्क
- टैरिफ का अप्रत्यक्ष असर: कच्चे माल या ट्रांसपोर्ट कॉस्ट पर अप्रत्यक्ष टैक्स या टैरिफ बढ़ने से प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ सकती है.
- आर्थिक सुस्ती का खतरा: GDP ग्रोथ धीमी होने पर नए प्रोजेक्ट्स की मंजूरी और फंडिंग पर असर पड़ेगा.
- मार्जिन दबाव: कच्चे माल की कीमतों में अचानक उछाल या प्रोजेक्ट डिले से प्रॉफिटेबिलिटी पर नेगेटिव इम्पैक्ट हो सकता है.
इसे भी पढें- हफ्ते का बड़ा सरप्राइज! 3 कंपनियों में Promoters ने की बिकवाली, 6 लाख तक बेच डाले शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.